हरदोई में ज्वेलर्स से 15 किलो चांदी लूटने वाले गिरोह के दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक के लगी गोली, जेवर बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1145109

हरदोई में ज्वेलर्स से 15 किलो चांदी लूटने वाले गिरोह के दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक के लगी गोली, जेवर बरामद

पुलिस की चेकिंग देखकर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया..... जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. 

 

हरदोई में ज्वेलर्स से 15 किलो चांदी लूटने वाले गिरोह के दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक के लगी गोली, जेवर बरामद

आशीष द्विवेदी/हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार को सर्राफा कारोबारी से 15 किलो चांदी के जेवरों को लूट कर फरार हुए बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. दोनों बदमाश लूटी गयी चांदी में से अपने गिरोह के सरगना के यहाँ से लूट के हिस्से की लगभग डेढ़ किलो चांदी के जेवर लेकर लौट रहे थे. उसी दौरान पुलिस दो बदमाशों के आने की सूचना पर चेकिंग करने में जुटी थी. 

यूपी-उत्तराखंड हलचल: यूपी में भीषण गर्मी के चलते परिषदीय विद्यालयों का समय बदला समेत इन खबरों पर रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 7 अप्रैल के बड़े समाचार

ये है पूरा मामला
पुलिस की चेकिंग देखकर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों के पास से लूट की डेढ़ किलो चांदी एक अपाचे बाइक और अवैध असलहे बरामद किये है जबकि दूसरे आरोपी से पूंछतांछ की जा रही है.

पुलिस के पहरे में पुलिस की गोली से घायल होने के बाद मेडिकल कालेज लाये गए इस बदमाश का नाम अजीत उर्फ मोनू है जो गौसगंज थाना कासिमपुर जबकि पुलिस हिरासत में दूसरे ने अपना नाम विकास कुमार निवासी बरहुवा थाना मल्लावा बताया है. पुलिस ने इनके पास से मंगलवार को मल्लावा कोतवाली क्षेत्र के गांव मचुवाआपुर निवासी सर्राफ कारोबारी उमेश कुमार की लूटी गयी 15 किलो चांदी में से डेढ़ किलो चांदी बरामद की है.

पुलिस चेकिंग के बाद बदमाशों ने की भागने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात करीब 11 बजे पुलिस को कुछ बदमाश के कन्नौज की तरफ से आने की सूचना मिली जिसके बाद कोतवाली पुलिस , स्वाट टीम ने चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान राघवपुर मेहंदीपुर घाट रोड पर महिमपुर मोड़ के निकट अपाचे बाइक पर सवार दो लोग दिखाई दिए. पुलिस ने इन्हे रुकने का इशारा किया तो रुकने की बजाय बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया. जिसके जबाब में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया. दूसरे आरोपी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. 

आरोपियों ने कबूल की बात
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वो सर्राफा कारोबारी की लूट की घटना में शामिल थे और लूट में मिली चाँदी में अपना हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे. पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को गिरोह के सरगना समेत लूट में शामिल और आठ लोगों के नाम बताये हैं.

पुलिस ने दोनों आरोपियों से अपाचे बाइक कब्जे मे लेते हुए उनसे लूट की गई ढ़ेड किलो चांदी,दो तमंचे 2 जिन्दा कारतूस, दो खोखा बरामद किए है. घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है जबकि बदमाशों से मिली जानकारी के बाद पुलिस की टीम गिरोह के सरगना समेत बाकी बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Aaj Ka Rashifal: नवरात्रि के छठे दिन संभलकर रहें ये तीन राशियां, इनको उधार लेना पड़ सकता है भारी, जानें कैसा रहेगा आज का दिन?

Chaitra Navratri 2022 Day 6: नवरात्रि के छठे दिन ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें मुहूर्त, शुभ रंग और भोग

 

WATCH LIVE TV

Trending news