PM Awas Yojana: क्या मोटरसाइकिल रखने वालों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल सकेगा, BJP सांसद मेनका गांधी ने कहा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1507891

PM Awas Yojana: क्या मोटरसाइकिल रखने वालों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल सकेगा, BJP सांसद मेनका गांधी ने कहा

Sultanpur News: सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मोटरसाइकिल रखने वालों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल सकेगा.

PM Awas Yojana: क्या मोटरसाइकिल रखने वालों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल सकेगा, BJP सांसद मेनका गांधी ने कहा

सुल्तानपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Awaas Yojana) से तहत कुछ शर्तों का ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री आवास आबंटित किया जाता है. सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी का एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसको लेकर चर्चाए तेज हो गई हैं. उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल रखने वालों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल सकेगा. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्यों और कहां ये बयान दिया है. 

Petrol Pump: योगी सरकार ने UP में पेट्रोल पंप खोलना किया आसान, जानिए शर्तें

सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने कहा
आपको बता दें कि सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी (Sultanpur MP Maneka Gandhi) अपने तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची थीं. इस दौरान वह कादीपुर ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी. यहां उन्होंने 33 पात्र लाभार्थीयों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृत पत्र सौंपा.

राशि से खरीद रहे मोटरसाइकिल
स्वीकृत पत्र देने के बाद उन्होंने वहां मौजूद जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मैंने स्वयं कई अपात्रों का नाम योजना से कटवा दिया है. उन्होंने कहा कि एक मोटरसाइकिल तकरीबन अस्सी -नब्बे हजार की आती है. कई लोग घर बनवाने के बजाय आवास बनाने के लिए दी गई राशि से मोटरसाइकिल खरीद रहे हैं.

Entertainment News: उर्फी जावेद ने सड़क पर सबको किया दंग, सोशल मीडिया पर जमकर किया जा रहा ट्रोल

इस दौरान सांसद मेनका गांधी ने कहा कि कुछ अपात्र तो ऐसे हैं, जो योजना का लाभ लेकर दूसरी मंजिल का निर्माण करवा रहे हैं. इसकी फोटो उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग इतनी महंगी मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं, वह अपना आवास भी बनवा सकते हैं. कार्यक्रम के पहले सांसद ने अपने शास्त्री नगर आवास पर लोगों की जन समस्याएं को भी सुना.

Trending news