Prayagraj Bomb Blast: पढ़ाई छोड़ स्कूली बच्चे बने बमबाज, 6 जगहों पर दे चुके हैं घटना को अंजाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1275694

Prayagraj Bomb Blast: पढ़ाई छोड़ स्कूली बच्चे बने बमबाज, 6 जगहों पर दे चुके हैं घटना को अंजाम

आम तौर पर बच्चे जब स्कूल में पढ़ते हैं तो उनका नाता किताब, कॉपी और कलम से होता है, लेकिन वर्चस्व की लड़ाई के चक्कर में नाबालिग छात्र बमबाज बन गए. दरअसल, यूपी के प्रयागराज में स्कूली छात्रों के बीच चल रही गंगवार रोकने को लेकर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है.

Prayagraj Bomb Blast: पढ़ाई छोड़ स्कूली बच्चे बने बमबाज, 6 जगहों पर दे चुके हैं घटना को अंजाम

मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: आम तौर पर बच्चे जब स्कूल में पढ़ते हैं तो उनका नाता किताब, कॉपी और कलम से होता है, लेकिन वर्चस्व की लड़ाई के चक्कर में नाबालिग छात्र बमबाज बन गए. दरअसल, यूपी के प्रयागराज में स्कूली छात्रों के बीच चल रही गंगवार रोकने को लेकर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने बमबाजी कर स्कूलों के बाहर दहशत फैलाने वाले 11 छात्रों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दस नाबालिग हैं, जबकि एक छात्र बालिग है.

नाबालिक छात्रों को बाल शिशु सुधार गृह भेजा
दरअसल, गिरफ्तार नाबालिक दसों छात्रों को पुलिस ने बाल शिशु सुधार गृह भेज दिया है, जिनके खिलाफ जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं, बालिग इंटरमीडिएट के छात्र सुधांशु मिश्रा को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई की तैयारी में है.

Stray Dog Attacks: मौत नोंचती रही और असहाय खामोश बनी रही 10 वर्षीय लड़की, जानें पूरा मामला

स्कूलों में 6 बमबाजी की वारदातों को दिया अंजाम 
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार छात्र पिछले एक महीने के भीतर प्रयागराज के अलग-अलग स्कूलों में 6 बमबाजी की वारदातों को अंजाम दिया है. स्कूलों के गेट के बाहर बमबाजी की वारदात को अंजाम देकर यह फरार हो जाया करते थे. खास बात यह है कि गिरफ्तार सभी छात्र रसूखदार परिवारों से संबंध रखते हैं. सभी शहर के नामी कॉलेज के छात्र हैं. हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तार होने वालों में कई छात्रों की उम्र महज 14 वर्ष है. पुलिस के मुताबिक यह सभी अपना वर्चस्व स्थापित करने के उद्देश्य से एक दूसरे के स्कूलों के बाहर बमबाजी करते थे.

पुलिस पूछताछ में हुआ ये खुलासा
पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि यह सभी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ग्रुप बनाए हुए थे. कहीं पर भी बमबाजी या मारपीट की घटना से पहले ग्रुप में आपस में डिस्कशन करते थे. ग्रुप में डिस्कशन के मुताबिक तय स्थान पर सभी एक साथ पहुंचकर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे. सोशल साइट्स पर संचालित होने वाले आधा दर्जन से अधिक ग्रुप का नाम भी पुलिस को पता चला है, जिसमें तांडव, इमोर्टल, लॉरेंस, जेगुआर, माया जैसे नाम से ग्रुप बनाया गया था. ग्रुपों में तीस से लेकर तीन सौ तक सदस्यों की संख्या है.

Piles Treatment: आज ही अपनाएं ये रामबाण उपाय, जड़ से खत्म हो जाएगा पाइल्स

युवकों को चिन्हित करने की हो रही कार्रवाई 
पुलिस के मुताबिक अपराधिक घटनाओं में शामिल सभी युवकों को चिन्हित करने की कार्रवाई चल रही है. किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. जिसने भी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, वह चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो.

आधा दर्जन से अधिक बमबाजी की घटनाएं हुईं
बता दें कि पिछले एक महीने के भीतर प्रयागराज के स्कूलों के बाहर आधा दर्जन से अधिक बमबाजी की घटनाएं हुईं हैं. जिसमें शहर के नामी स्कूलों में शामिल बिशप जानसन स्कूल, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, बीएचएस जैसे नामी स्कूल शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि यही छात्र संगम क्षेत्र में हुई बमबाजी की घटना में भी शामिल थे.

इस मामले में एसएसपी ने दी जानकारी
इस मामले में एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार छात्रों के खिलाफ बमबाजी की घटनाओं के साथ अन्य घटनाओं को लेकर भी जांच पड़ताल की जा रही है. सभी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. जरूरत पड़ेगी तो इन पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

WATCH LIVE TV

 

Trending news