Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की लड़ाई में फंसे भारतीय, अमरोहा की बेटी ने वापस आकर सुनाई दास्तां!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1107151

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की लड़ाई में फंसे भारतीय, अमरोहा की बेटी ने वापस आकर सुनाई दास्तां!

Indians Trapped in Russia-Ukraine War: यूक्रेन से वापस लौटी अमरोहा की बेटी अंजलि उर्फ उपासना ने बताया कि वह खुद को खुशनसीब समझती हैं कि सही समय पर यूक्रेन से निकल कर अपने वतन लौटी आई हैं. क्योंकि अब यूक्रेन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. वहां पर युद्ध होगा ही होगा...

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की लड़ाई में फंसे भारतीय, अमरोहा की बेटी ने वापस आकर सुनाई दास्तां!

Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रशिया के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अब रशिया ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल, रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का ऐलान कर दिया और गुरुवार को यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों धमाके शुरू हो गए. ऐसे में भारत के कई बच्चे, जो यूक्रेन में फंसे हैं, वह डर के माहौल में जी रहे हैं. वहीं, वहां से आई अमरोहा की बेटी ने हमें यूक्रेन के माहौल के बारे में बताया और कहा कि वह खुद को लकी समझती हैं कि अपने घर सुरक्षित वापस आ गईं. जानें ज़ी मीडिया से अमरोहा की अंजलि ने क्या बात की...

क्या बाबू सिंह कुशवाहा में सुर्खाब के पर लगे हैं? ओवैसी क्यों मानते हैं उन्हें BJP को हराने का सबसे ताकतवर हथियार?

यूक्रेन से वापस लौटी अमरोहा की बेटी
यूक्रेन से वापस लौटी अमरोहा की बेटी अंजलि उर्फ उपासना ने बताया कि वह खुद को खुशनसीब समझती हैं कि सही समय पर यूक्रेन से निकल कर अपने वतन लौटी आई हैं. क्योंकि अब यूक्रेन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. वहां पर युद्ध होगा ही होगा. अंजलि ने बताया कि अभी उसके भारतीय क्लासमेट्स वहां फंसे हुए हैं और डर में जी रहे हैं. 

डर के माहौल से निकल कर आईं, खुद को खुशनसीब मानती हैं
अंजलि कहती हैं कि वह बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं कि उस डर के माहौल से निकलकर अपनी जान बचाकर वह भारत आ गई हैं. हालांकि, वह यूक्रेन में फंसे अपने दोस्तों की सेफ्टी को लेकर चिंतित हैं. अंजलि सरकार से विनती करती हैं कि अभी जो वहां पर फंसे हुए भारतीय हैं, उन्हें कैसे भी करके जल्दी से जल्दी वापस ले आया जाए. 

BJP को रोकने के लिए सपा-बसपा को वोट दे रहे हैं, तो यह आपकी भूल है! सिर्फ एक ही नेता BJP को हरा सकता है: ओवैसी

सरकार से लोगों को वापस लाने की अपील
पत्रकार द्वारा पूछने पर कि वह सरकार से क्या कहना चाहेंगी? अंजलि ने कहा कि उनकी सरकार से यही गुजारिश है कि यूक्रेन में फंसे बच्चों को वापस ले आएं, यहां उनके माता-पिता परेशान हैं. क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि वहां के एयरपोर्ट्स बंद कर दिए गए हैं, खऱाब कंडीशन की वजह से फ्लाइट्स भी कैंसिल हो रही हैं. 

दोस्तों ने बताया ब्लास्ट के बारे में
अंजलि के भारत वापस आने के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमले का ऐलान कर दिया है. इसको लेकर अंजलि का कहना है कि उन्हें यूक्रेन में बैठे अपने दोस्तों से खबर मिल रही है कि कीव के पास ब्लास्ट हुआ और और कई जगह भी बम धमाके हुए हैं. इससे अंजलि के जान-पहचान वाले काफी डरे हुए हैं. सभी जल्दी से जल्दी वापस आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे क्योंकि फ्लाइट्स या तो बंद हो गई हैं या रिशेड्यूल कर दी गई हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news