भतीजे अखिलेश ने किया जिन्ना का गुणगान, चाचा शिवपाल बोले- हम उनको नहीं जानते, तब हमारा जन्म भी नहीं हुआ था
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1019362

भतीजे अखिलेश ने किया जिन्ना का गुणगान, चाचा शिवपाल बोले- हम उनको नहीं जानते, तब हमारा जन्म भी नहीं हुआ था

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के जिन्ना वाले बयान पर राजनीति चरम पर है. तमाम राजनीतिक दल उनके बयान को लेकर हमलावर हैं. अखिलेश के बयान पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. 

फाइल फोटो.

अलीगढ़: समजावादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के जिन्ना वाले बयान पर राजनीति चरम पर है. तमाम राजनीतिक दल उनके बयान को लेकर हमलावर हैं. अखिलेश के बयान पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. 

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव रविवार को परिवर्तन रथ यात्रा के साथ अलीगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने सपा से गठबंधन को लेकर कहा कि अगर उन्हे उचित सम्मान मिले तो वह सपा में विलय के लिए तैयार हैं. साथ ही अखिलेश के जिन्ना वाले बयान पर रिएक्शन देते हुए  शिवपाल यादव ने कहा कि हम तो जिन्ना को जानते भी नहीं, हमारा जन्म भी नहीं हुआ था. मैं तो अशफाक उल्‍ला खां, अब्‍दुल हमीद और डॉ. अब्दुल कलाम को जानता हूं, जिसने जिन्‍ना की तारीफ की आप उससे सवाल पूछें. 

अखिलेश के जिन्ना प्रेम पर स्वतंत्र देव बोले- नापाक मंसूबे कुचल देगी मोदी-योगी सरकार

गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई की एक जनसभा में कहा था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई. उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे.

अखिलेश के दावे पर केशव मौर्य का कटाक्ष, कहा- विधायक नहीं, 400 कुर्सी ला सकती है सपा

 

वहीं, परिवारवाद की राजनीति को लेकर उन्होंने कहा, किसान का बेटा किसान होता है, मैं और नेताजी संघर्ष कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं. अखिलेश का नाम लिए बिना कहा कि अगर कोई चुनाव लड़कर, मेहनत कर राजनीति में आता है तो परिवारवाद कहना सही नहीं है. शिवपाल ने कहा कि नेताजी से हमने त्याग और संघर्ष सीखा है. नेताजी की बात परिवार और पार्टी में हर कोई मानता है.

भाजपा सरकार पर साधा निशाना
शिवपाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों से सभी परेशान हैं, प्रदेश में कानून व्यवस्था प्रदेश में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. सरकर केवल पूंजीपतियों का लाभ देख रही है. उन्होंने कहा कि प्रसपा की सरकार बनी तो ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली व 300 यूनिट फ्री दी जाएगी. साथ ही स्नातक युवाओं को पांच-पांच लाख रुपये रोजगार खोलने के लिए दिए जाएंगे. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news