Sravasti News: श्रावस्ती के युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से प्रभावित होकर सौर ऊर्जा प्लांट लगवाया और कारखाना खोला. जिसकी वजह से वह आज हर महीने 30 से 40 हज़ार रुपये की बचत कर रहा है, साथ ही दूसरों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहा है. आज राम शंकर अपना कारखाना चलाकर खुशहाली से अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.
Trending Photos
संतोष कुमार/श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जिले में प्रधानमंत्री के मन की बात से प्रेरित होकर एक युवक ने अपनी 3 बीघा जमीन बेचकर सौर ऊर्जा से चलने वाला पहला कारखाना लगाया है. सौर ऊर्जा से चलने वाले कारखाने से यह शख्स हर महीने हजारों रुपये कमाता है और साथ मे दूसरे लोगों को रोजगार भी दे रहा है.
ये हैं श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर इलाके के शिकारी चौड़ा गांव के रहने वाले राम शंकर. जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना और इतना प्रेरित हुआ कि उसने सौर ऊर्जा प्लांट लगवाया और कारखाना खोला जिससे अब वह हर महीने 30 से 40 हज़ार रुपये की बचत भी करते हैं और उनको अब बिजली के बिल से भी छुटकारा मिल चुका है. सौर ऊर्जा का कारखाना लगाने के बाद से राम शंकर लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं और खुद भी हर महीने हजारों रुपये कमाकर खुशहाली से जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
दरअसल भारत नेपाल सीमा से सटे श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के शिकारी चौड़ा गांव निवासी राम शंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात से प्रेरित होकर सौर ऊर्जा का प्लांट लगवाकर उससे चलने वाला एक कारखाना खोला है, जिसे वह हर महीने हजारों रुपये की कमाई करता है. साथ ही उसने जरूरत मन्द को रोजगार भी दिया है.
रामशंकर ने बताया कि वह हमेशा यूट्यूब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनता था और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौर ऊर्जा से संबंधित बात और उसके फायदे बताए तो राम शंकर उनकी बात से इतना प्रेरित हुआ कि उसने अपनी 3 बीघा जमीन बेच कर सौर ऊर्जा का प्लांट लगवा डाला। और उसने सौर ऊर्जा से चलने वाला एक कारखाना खोला जहां पर वह आटा चक्की, धान कूटने की मशीन, मसाले की मशीन और तेल पेराई की मशीन लगवाई.
जिसके बाद से राम शंकर ने काम शुरू किया और देखते ही देखते उसकी आय दोगनी हो गई. यही नहीं राम शंकर ने कारखाने में लोगों को रोजगार भी दिया है. राम शंकर बताते है कि जब उनका कारखाना बिजली से चलता था तो उसका बिल हर महीने 30 से 40 हज़ार रुपये आता था, तो बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. बिजली का बिल अधिक होने पर राम शंकर ने अपनी 11 बिस्वा जमीन बेचकर बिजली का बिल अदा किया था और आज राम शंकर को बिजली के बिल की कोई टेंशन ही नही है. आज राम शंकर अपना कारखाना चलाकर खुशहाली से अपने परिवार का पालन पोषण करता है.
Deoria Girls Fight Video: पार्क में लड़कियों के बीच हुई दे दना दन, एक-दूसरे को बाल पकड़ जमकर पीटा