Shubman Gill 200: डबल सेंचुरी लगाने वाले 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए शुभमन गिल, बनाया ये खास रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1534466

Shubman Gill 200: डबल सेंचुरी लगाने वाले 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए शुभमन गिल, बनाया ये खास रिकॉर्ड

Shubman Gill 200: 5 Indian Players who scored 200 runs in ODI -  भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने 19 वनडे मैच में ही यह कारनामा कर दिखाया है. 

Shubman Gill 200: डबल सेंचुरी लगाने वाले 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए शुभमन गिल, बनाया ये खास रिकॉर्ड

Shubman Gill 200: 5 Indian Players who scored 200 runs in ODI -  भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने 19 वनडे मैच में ही यह कारनामा कर दिखाया है. इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन दोहरा शतक जड़ चुके हैं. इससे पहले पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, ईशान किशन और इसके बाद शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी लगाई है. 

डबल सेंचुरी (200) लगाने वाले 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए शुभमन गिल, बनाया ये खास रिकॉर्ड  ​/ 5 Indian Players who scored 200 runs in ODI 

1) रोहित शर्मा - Rohit Sharma 200

रोहित शर्मा - 264 (173)

रोहित शर्मा - 209 (158)

रोहित शर्मा - 208* (153)

2) वीरेंद्र सहवाग / virender sehwag

वीरेंद्र सहवाग - 219 (149)  

3) ईशान किशन / Ishan Kishan

ईशान किशन - 210 (131)

4) शुभमन गिल / Shubhman Gill

शुभमन गिल - 208 (149)

5) सचिन तेंदुलकर / sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर  - 200* (147)

डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी 
शुभमन गिल सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने का तमगा भी हासिल कर लिया है. उन्होंने 23 साल 132 दिन की उम्र में ही यह कारनाम कर दिखाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन के नाम पर था, जिन्होंने 24 साल 145 दिनों में यह रिकॉर्ड बनाया था, जब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 210 रन की पारी खेली थी. 

इन टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हुए शुभमन गिल
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो डबल सेंचुरी लगाने वाले सभी खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज हैं. सबसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में यह कारनाम किया था, जब उन्होंने ग्वालियर में 200 रन की नाबाद पारी खेलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. 2011 में वीरेंद्र सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाफ 219 रन की पारी खेली. इसके बाद 2013 रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाकर महारिकॉर्ड बनाया. इसके बाद इशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. वहीं अब शुभमन गिल भी रिकॉर्ड बनाकर इस क्लब का हिस्सा बन गए हैं. 

 

Trending news