उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां मामूली सी बात को लेकर दामाद ने अपने ही ससुर की पत्थर से कूंचकर बहरहमी से हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Trending Photos
आशीष द्विवेदी/हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां मामूली सी बात को लेकर दामाद ने अपने ही ससुर की पत्थर से कूंचकर बहरहमी से हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी ससुर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
यह था मामला
यूपी के हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के काज़ी बाड़ी गांव में एक सिरफिरे दामाद ने अपने ही ससुर को बहरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के काजीबाड़ी गांव निवासी रामचंद्र (66) ने करीब 10 वर्ष पहले अपनी पुत्री अंशु की शादी शाहजहांपुर जनपद थाना सेहरामऊ दक्षिणी के बेहटी गांव निवासी बृजेश के साथ की थी. परिजनों के मुताबिक बृजेश अपनी पत्नी अंशु के साथ मारपीट करता था, जिसके बाद रामचंद्र ने अपनी बेटी को अपने साथ रखने का फैसला किया. इसके तीन माह बाद बृजेश ने ससुर को अपनी पत्नी अंशु को अपना साथ ले जाने के लिए कहा.
बेटी को न भेजने पर दामाद ने मौत के घाट उतारा
बेटी के साथ मारपीट करने से नाराज रामचंद्र ने अपनी बेटी को बृजेश के साथ भेजने के मना कर दिया था. इस बात से नाराज बृजेश ने अपने ससुर को पत्थर से पीट-पीट अधमरा कर दिया. आनन फानन में परिजन रामचंद्र को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने दी जानकारी
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार बृजेश की तलाश में जुट गई. वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि शाहजहांपुर में रहने वाला व्यक्ति अपनी ससुराल आया था पत्नी को विदा कराने को लेकर सासूर से कहासुनी हो गई. जिसमें आपस में कुछ पत्थर से वार किया गया जिसमें कि ससुर को चोट लगी अस्पताल में उसको मृत घोषित किया गया. पुलिस ने कहा कि घरवालों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है और जैसे ही तहरीर मिलेगी विधिक कार्रवाई की जाएगी.
Noida farmers protest : नोएडा में किसानों का जोरदार आंदोलन, पुलिस बल को संभालने में छूटा पसीना, जानिए वजह VIDEO