SSC MTS 2023 Notification released: अगर आप भी 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है, एसएससी (SSC) ने एमटीएस परीक्षा 2023 (MTS Exam 2023) के तहत बंपर भर्तियां निकली हैं. यहां देखें डिटेल.
Trending Photos
SSC MTS 2023 Notification released: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार अवसर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ग्रुप सी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा (SSC MTS 2023 Notification) तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यहां जानिए इस भर्ती परीक्षा के लिए कब से आवेदन शुरू हो रहे हैं, शैक्षिक योग्यता,रिक्त पद, आयु सीमा जैसी जानकारियां.
एसएससी एमटीएस के लिए कब से शुरू हो रहे हैं आवेदन SSC MTS 2023 (SSC MTS 2023 Last Date)
नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2023 के लिए आयु सीमा (SSC MTS 2023 Age Limit)
एमटीएस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष जबकि कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु वर्ग में आरक्षित वर्ग को छूट का भी प्रावधान है.
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता (SSC MTS 2023 Elegibility)
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है.
एमटीएस परीक्षा 2023 के लिए कितने पदों पर होगी भर्ती (SSC MTS 2023 Post)
मल्टी टॉस्किंग परीक्षा के तहत 11 हजार 409 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 509 पदों हवलदार के हैं.
एमटीएस परीक्षा 2023 आवेदन शुल्क (SSC MTS 2023 Exam Fees)
आवेदन के इच्छुक उम्मीवार को 100 रुपये फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. एससी, एसटी, महिला वर्गों के उम्मीदवारों को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना है.
एमटीएस परीक्षा 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई (SSC MTS 2023 Online Apply Process)
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आयो गी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
- यहां होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में रजिस्ट्रेशन करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करें.
- डिटेल्स भरने के बाद अपना आवेदन सब्मिट करें.
- जनरल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को 100 रुपये एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा.