ISI Terror Module: संदिग्ध आतंकी उमैद ने किया सरेंडर, उसकी पत्नी ने की पुष्टि
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand988612

ISI Terror Module: संदिग्ध आतंकी उमैद ने किया सरेंडर, उसकी पत्नी ने की पुष्टि

संदिग्ध आतंकी उमैदुर्रहमान की पत्नी तबस्सुम ने जी मीडिया से बातचीत में बताया कि उसके पास फोन करके सरेंडर की जानकारी खुद उमैदुर्रहमान ने दी है.

ISI Terror Module: संदिग्ध आतंकी उमैद ने किया सरेंडर, उसकी पत्नी ने की पुष्टि

मो. गुफरान/प्रयागराज:  दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस की टीम ने तीन दिनों पहले प्रयागराज से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. दोनों से पूछताछ में कई और व्यक्तियों की भूमिका संदिग्ध पाई गईं थी. जिसमे एटीएस की टीम संदिग्ध आतंकी उमैदुर्रहमान की तलाश में जुटी थी. लेकिन, उमैदुर्रहमान की पत्नी ने दावा किया है कि वह शुक्रवार की देर शाम करीब नौ बजकर 21 मिनट पर प्रयागराज के करेली थाने में सरेंडर कर दिया है. हालांकि परिजनों के दावे पर पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने साफतौर पर इंकार किया है.

पत्नी ने सरेंडर का किया दावा 
संदिग्ध आतंकी उमैदुर्रहमान की पत्नी तबस्सुम ने जी मीडिया से बातचीत में बताया कि उसके पास फोन करके सरेंडर की जानकारी खुद उमैदुर्रहमान ने दी है. लेकिन, करेली थाने की पुलिस और आला अधिकारियों ने किसी भी ऐसे व्यक्ति के सरेंडर से साफतौर पर इंकार किया है.

गौरतलब है कि उमैदुर्रहमान प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र के वसीयाबाद इलाके में रहता है. उमैदुर्रहमान को दिल्ली में गिरफ्तार हुए आतंकी ओसामा का चाचा और लखनऊ से गिरफ्तार आमिर की बहन का ससुर भी बताया जा रहा है. हालहि में  एटीएस ने प्रयागराज के करैली इलाके से जीशान कमर नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया था. जीशान की निशानदेही पर आईईडी विस्फोटक बरामद किया गया था.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news