Sambhal Jama Masjid ASI Survey Report: कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने जामा मस्जिद के सर्वे की सील बंद रिपोर्ट जिला न्यायालय की सीनियर सिविल कोर्ट में पेश की है. कोर्ट कमीशन ने कोर्ट के आदेश पर 19 और 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया था.
Trending Photos
Sambhal Jama Masjid ASI Survey Report Latest News: संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले की जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट सीलबंद लिफारे में गुरुवार को अदालत में पेश की गई. एएसआई ने कई दिनों तक मस्जिद के विभिन्न परिसरों का अध्ययन कर यह रिपोर्ट तैयार की थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि रिपोर्ट में ऐसे साक्ष्य पेश किए गए हैं कि जिनसे यह संकेत मिलता है कि मस्जिद की जगह पहले मंदिर था. जैसा कि हिन्दू संगठन दावा कर रहे हैं कि जामा मस्जिद की जगह पर सैकड़ों साल पहले हरिहर मंदिर था.
कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने जामा मस्जिद के सर्वे की सील बंद रिपोर्ट जिला न्यायालय की सीनियर सिविल कोर्ट में पेश की. कोर्ट कमीशन ने कोर्ट के आदेश पर 19 और 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया था. संभल की जामा मस्जिद के सर्वे का यह पूरा मामला है. सर्वे के आखिरी दिन जब 24 नवंबर को जब सर्वे की प्रक्रिया पूरी हो रही थी, तो अफवाहों के कारण वहां हिंसा भी भड़क उठी थी. इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी.
सर्वे को लेकर खुलासा
शाही जमा मस्जिद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पहले दिन के सर्वे में करीब डेढ़ घंटे की वीडियोग्राफी की गयी थी. दूसरे दिन करीब तीन घंटे की वीडियोग्राफी की गई थी. करीब साढ़े चार घंटे की वीडियोग्राफी सर्वे के दौरान हुई. 1200 के करीब फोटो लिए गये. मस्जिद के अंदर दो वट वृक्ष हैं जो कि हिंदु धर्म में मंदिरों में अक्सर ही वट वृक्ष की पूजा होती है. सूत्रों के मुताबिक मस्जिद में कुआ भी जो आधा अंदर है और आधा बाहर है. बाहर वाले भाग को ढक दिया गया है. वहीं कुंआ का आधा भाग मस्जिद के भीतर है.
सर्वे में कई सबूत
सूत्रों के मुताबिक 50 से जायदा फूल के निशान पाए गए हैं. गुम्मद के हिस्से को प्लेन करवाया गया है. पुराने ढांचे को बदलने के भी सबूत मिले हैं. नए कंस्ट्रशन के सबूत भी मिले हैं. मंदिर के शेप पर प्लास्टर लगाने और उस पर पेंट चढ़ाने का भी खुलासा किया गया है. मस्जिद के भीतर बड़ा गुम्बद पर झुमूर को तार से बांधा गया है और एक चेन से लटका दिया गया है. खुलासे चैन का इस्तेमाल अक्सर मंदिर के घंटों के लिए किया जाता है.
40 पन्नों में सर्वे रिपोर्ट
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि रिपोर्ट को सील बंद लिफाफे में जमा करवाया जाए. बताया जा रहा है कि 40 पन्नों में सर्वे रिपोर्ट सौंपी गई. याद दिला 19 नवंबर को दाखिल याचिका में उसी दिन मस्जिद का सर्वे कोर्ट के आदेश पर किया गया था. दूसरी बार 24 नवंबर को टीम सर्वे के काम के लिए मस्जिद पहुंची तो बवाल मच गया. पुलिस और उपद्रवियों में संघर्ष शुरू हो गया और जमकर पथराव और गोलीबारी हुई. इस दौरान चार युवकों की जान चली गई.