जावेद ने ही भीड़ को उकसाया था.....प्रयागराज के अटाला में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद की बेटी आफरीन फातिमा की भूमिका भी संदिग्ध है. पुलिस आफरीन फातिमा से भी पूछताछ कर सकती है..एसएसपी ने कहा कि इस घटना से अतीक अहमद को कोई कनेक्शन नहीं है.
Trending Photos
मो.गुफरान/प्रयागराज: जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर शुक्रवार को यूपी में हिंसक प्रदर्शन किए गए. प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद जैसे कई इलाकों में पत्थरबाजी और आगजनी देखने को मिली. घटना सामने आने के बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई है. अब तक Uttar प्रदेश में 227 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. वहीं फोटो और वीडियो से पहचान कर गिरफ्तारी का दौर जारी है. उपद्रवियों पर गैगेंस्टर एक्ट (Gangster Act) लगाया जाएगा. प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Hinsa) का मास्टरमाइंड जावदे पंप (Javed Pump) पुलिस की गिरफ्त में है. उपद्रवियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा.
प्रयागराज के अटाला में हुई हिंसा के पांच प्रमुख किरदार
1- शाह आलम, एमआईएम, जिलाध्यक्ष,
2- जीशान रहमानी, एमआईएम नेता
3- सारा अहमद सिद्दीकी, एसआईओ नामक संगठन की कार्यकर्ता
4- मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप
5- अटाला मस्जिद के इमाम अली अहमद
जावेद अहमद हिंसा का मास्टरमाइंड-SSP Prayagraj
प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक मोहम्मद जावेद पंप घटना का मुख्य आरोपी है. जावेद ने ही भीड़ को उकसाया था. बताया जा रहा कि पहले भी ये कई गतिविधियों में शामिल रहा है. एसएसपी ने बताया कि इसकी बेटी भी जेएनयू में पढ़ती है. प्रयागराज के अटाला में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद की बेटी आफरीन फातिमा की भूमिका भी संदिग्ध है. पुलिस आफरीन फातिमा से भी पूछताछ कर सकती है. वह भी इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रही है, जिसकी भूमिका की भी जांच हो रही है.
पुलिस हिरासत में जावेद पंप
एसएसपी ने बताया कि जावेद को हिरासत में लिया गया है. पुलिस जावेद से पूछताछ कर रही है. पंप ने हिंसा के लिए पूरी प्लानिंग की थी. उन्होंने कहा कि इस घटना से अतीक अहमद को कोई कनेक्शन नहीं है. हम वीडियोग्राफी कर रहे हैं और सभी हालातों पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले से ही फोर्स की तैनाती कर दी गई. उन्होंने कहा कि हिंसा में नाबालिगों को आगे किया गया. पांच हजार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया. ने कहा कि गैंगस्टर और एनएसए (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी. अजय कुमार ने बताया की बुलडोजर चलाने की भी बात कही जा रही है, जहां अवैध अतिक्रमण होगा उन जगहों पर भी बुलडोजर जांच के बाद चलेगा.
WATCH LIVE TV