Azamgarh:फेसबुक पर विदेशी महिला बन ठगी करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने बिहार के नालंदा से दबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1658494

Azamgarh:फेसबुक पर विदेशी महिला बन ठगी करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने बिहार के नालंदा से दबोचा

Azamgarh Cyber Crime: शॉर्टकट में पैसा कमाने वाले साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर बदमाश विदेशी महिला बनकर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगते थे.

Azamgarh:फेसबुक पर विदेशी महिला बन ठगी करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने बिहार के नालंदा से दबोचा

वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़ : जनपद आजमगढ़ की साइबर क्राइम पुलिस ने फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शातिर बदमाशों ने दोस्ती कर महंगे गिफ्ट व करोड़ों रुपये देने के बहाने 18 लाख की साइबर ठगी की है. गैंग के 3 साइबर अपराधियों को नालन्दा बिहार से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने बैंक खातों में मौजूद 11 लाख रुपये फ्रीज किया और 5 मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक सिधारी थाना क्षेत्र के राजेश कुमार ने 19 अक्टूबर 2022 को शिकायत किया कि फेसबुक पर विदेशी महिला लूसी चार्लोट ने दोस्ती कर 25 हजार यूके पौंड व महंगे उपहार देने के नाम पर मुझसे करीब 18 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर ली. इस तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा सं. 17/2022 धारा 419,420 भादवि व 66 सी, 66 डी आई.टी. एक्ट के तहत दर्ज कर किया गया. 

यह भी पढ़ेंहरिद्वार में आयोजित संत सम्मेलन में जनसंख्या वृद्धि पर विवादित बयान, हिंदुओं से चार बच्चे पैदा करने की अपील

विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा कार्यवाई शुरू की गयी. विवेचना से नवादा व नालन्दा बिहार अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के 5 आरोपियों का नाम प्रकाश में आया था, जिसमे एक आरोपी सौरभ कुमार निवासी वारिसलिनगंज को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था, जबकि मौके पर 4 आरोपी फरार होने में कामयाब हो गये थे. रविवार को फरार आरोपी रिपेश कुमार उर्फ़ बिट्टू निवासी ग्राम सुन्दरपुर, दिलीप कुमार निवासी ग्राम मायापुर व रौशन कुमार उर्फ़ कारू निवासी ग्राम पांची को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी रिपान्शु कुमार निवासी मिरबिघा चकवे थाना वारिसलिन गंज फरार हो गया. पूछताछ में पता चला कि रिपेश कुमार उर्फ़ बिट्टू थाना कतरी सराय जिला नालंदा बिहार जो पूर्व में साइबर अपराध में जेल जा चुका है, जो गिफ्ट फ्रॉड व फाइनेंस के नाम पर अपने साथी दिलीप कुमार, रौशन व रिपांशु कुमार के साथ मिलकर विदेशी महिला बनकर फेसबुक पर दोस्ती कर यूके पौंड व महंगे उपहार देने के नाम पर अधिवक्ता शुल्क, कस्टम शुल्क, फाइल शुल्क के नाम पर करीब 18 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी थी.

WATCH: अतीक की मौत के बाद पहली बार सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान

Trending news