UP Politics: यूपी बीजेपी का हर लोकसभा सीट जीतने का 'मिशन 80' प्लान तैयार, सपा भी भाजपा के खिलाफ वही फार्मूला अपनाएगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1602062

UP Politics: यूपी बीजेपी का हर लोकसभा सीट जीतने का 'मिशन 80' प्लान तैयार, सपा भी भाजपा के खिलाफ वही फार्मूला अपनाएगी

UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने भी कमर कस ली है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया. जल्‍द ही सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव सभी लोकसभा और विधान सभा क्षेत्रों का दौरा करने वाले हैं.

UP Politics: यूपी बीजेपी का हर लोकसभा सीट जीतने का 'मिशन 80' प्लान तैयार, सपा भी भाजपा के खिलाफ वही फार्मूला अपनाएगी

Lok Sabha Election 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जहां एक ओर भाजपा (BJP) यूपी में मिशन 80 (Mission 80) को पार पाने में जुटी है, तो अब समाजवादी पार्टी भी भाजपा की राह पर चल पड़ी है. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने भी कमर कस ली है. जल्‍द ही सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव यूपी के सभी लोकसभा और विधान सभा क्षेत्रों का दौरा करने वाले हैं. 

हर लोकसभा सीट पर जनसभा करेगी सपा 
वहीं, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज से जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है. सपा, भाजपा की तरह ही यूपी के हर लोकसभा सीट पर अपने बड़े नेताओं को भेजेगी. इतना ही नहीं यूपी में हर लोकसभा सीट पर वह बड़े नेताओं से जनसभा भी कराएगी. पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए यूपी के सभी 80 लोकसभा सीटों के दौरे की भी योजना है. 

सपा ने शुरू किया मिशन 2024 
इस दौरान पार्टी के नेता किसानों के मुद्दों को उठाएगी. साथ ही यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार की खामियों को भी गिनाएगी. इसके लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है. मिशन 2024 का आगाज करते हुए सबसे पहले जिला इकाइयों और फ्रंटल संगठनों को पुनर्गठन भी किया जाएगा. इसमें जरूरत के हिसाब से नई नियुक्तियां भी की जाएंगी. इसके बाद राज्य कार्यकारिणी को पुनर्गठित किया जाएगा. 

भाजपा का मिशन 80 प्लान इसी महीने 
गौरतलब है कि भाजपा भी यूपी में मिशन 80 का लक्ष्‍य लेकर चल रही है. इसके लिए BJP प्रत्‍येक लोक सभा सीट पर अपने बड़े नेताओं को भेज रही है. इतना ही नहीं पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय पदाधिकारियों की यूपी में जनसभा को लेकर प्‍लान तैयार कर लिया है. वहीं, हारी हुई सीटों पर इसी महीने से भाजपा का मिशन 80 प्लान शुरू होने जा रहा है. 

हर लोकसभा सीट पर चौपाल की तैयारी 
समाजवादी पार्टी भी यूपी के हर लोकसभा सीट पर अपने बड़े नेताओं की जनसभा कराएगी. सपा की तरफ से पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और वरिष्‍ठ नेता शिवपाल यादव यूपी में एक-एक लोकसभा सीट पर जाकर जनसभा संबोधित करेंगे. साथ ही सपा हर लोकसभा सीट पर चौपाल भी लगाएगी. 

WATCH: सपा नेता रामगोपाल यादव का दावा- 'अतीक के एक बेटे का एनकाउंटर होगा'

Trending news