UP Board Exams: छात्र OMR Sheet पर देंगे परीक्षा, 30 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के मिलेंगे, जानें महत्वपूर्ण बदलाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1020425

UP Board Exams: छात्र OMR Sheet पर देंगे परीक्षा, 30 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के मिलेंगे, जानें महत्वपूर्ण बदलाव

यूपी बोर्ड ने इस नई व्यवस्था को 2021-22 शिक्षण सत्र से ही लागू करने का फैसला किया है. यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने मंगलवार को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में निर्देश भेजे हैं. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (Board of High School and Intermediate Education Uttar Pradesh) ने 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020' के तहत अपनी परीक्षा पद्धति में बड़ा बदलाव किया है. अब यूपी बोर्ड कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राएं ओएमआर शीट (Optical Mark Recognition Sheet) पर भी परीक्षा देंगे. कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं को लिखित परीक्षा के 70 अंकों के प्रश्नपत्र को दो भागों में बांटा गया है. 

UP NHM Recruitment 2021: यूपी स्टाफ नर्स के लिए 2545 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

प्रश्नपत्र के लगभग 30 प्रतिशत अंक यानी 20 अंक का प्रथम भाग बहु विकल्पीय प्रश्न (मल्टीपल च्वॉयस क्वेश्चन) पर आधारित होगा, जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा. 70 नंबर के प्रश्नपत्र का दूसरा भाग (लगभग 70 प्रतिशत या 50 नंबर का) वर्णनात्मक प्रश्नों का होगा जिसके उत्तर पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं पर देने होंगे. इन प्रश्नपत्रों में उच्चतर चिंतन कौशल (हॉट्स-हायर ऑर्डर थिंकिंग स्किल्स) से संबंधित सवाल भी रखे जाएंगे.

IAS सुहास एलवाई 13 नवंबर को अर्जुन अवॉर्ड से होंगे सम्मानित, CM योगी ने दी बधाई

यूपी बोर्ड ने इस नई व्यवस्था को 2021-22 शिक्षण सत्र से ही लागू करने का फैसला किया है. यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने मंगलवार को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में निर्देश भेजे हैं. आपको बता दें कि यूपी बोर्ड बीते 14 अगस्त को कैलेंडर  जारी कर चुका है. इसके अनुसार नवंबर में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं नवंबर और वार्षिक परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होंगी.

यूपी बोर्ड ने निम्न बदलाव किए हैं

-कक्षा 9वीं की अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा में 70 नंबर के पेपर में 20 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.

-एक-एक नंबर के कुल 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिसका जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा.

-शेष 70 प्रतिशत अंकों में से 50 नंबर के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे. पूरे सत्र में 30 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा.

-कक्षा 9वीं में 70-70 नंबर अर्द्धवार्षिक व वार्षिक और 30 नंबर आंतरिक मूल्यांकन को जोड़कर वार्षिक परीक्षा के बाद कुल योग 170 अंक होगा.

-हाईस्कूल में भी 70 नंबर की अर्द्धवार्षिक परीक्षा, 70 अंक की वार्षिक परीक्षा और 30 नंबर का आंतरिक मूल्यांकन होगा.

-हाईस्कूल के परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 10वीं में वार्षिक परीक्षा के बाद कुल योग 170 अंक होगा.

-कक्षा 11वीं व 12वीं की अर्द्धवार्षिक, वार्षिक/प्री-बोर्ड परीक्षाओं में अंक विभाजन व्यवस्था पिछले साल की तरह है। इसमें भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

PM Swamitva Scheme:किसानों को मिल रहा उनकी जमीन का पूरा हक,जानें योजना की पूरी डिटेल

 

शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए जारी किए कैलेंडर के अनुसार कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं की अर्द्धवार्षिक, वार्षिक, प्री बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संपादित हो, इसके लिए डीआईओएस को सभी प्रधानाचार्यों को सूचित करने और बैठक कर निर्देशित करने के निर्देश दिए गए हैं. ओएमआर शीट का प्रारूप भी भेजा गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news