अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले देश के पहले IAS होंगे NOIDA के DM सुहास एलवाई, CM योगी ने दी बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1020374

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले देश के पहले IAS होंगे NOIDA के DM सुहास एलवाई, CM योगी ने दी बधाई

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स कमेटी ने सुहास एलवाई का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए प्रस्तावित कर दिया है. टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले अन्य खिलाड़ियों का भी नाम अवॉर्ड की सूची में शामिल किया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (Suhas Lalinakere Yathiraj) को खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2021 का अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर हार्दिक बधाई दी.

गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (Suhas Lalinakere Yathiraj) को खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2021 का अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award to Suhas LY) मिलने पर हार्दिक बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी के गुरुतर दायित्व का निर्वाह करते हुए अपने चुने हुए खेल (पैरा बैडमिंटन) में सफलता हासिल करना सभी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इससे प्रदेश का गौरव बढ़ा है.

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स कमेटी ने सुहास एलवाई का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए प्रस्तावित कर दिया है. टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले अन्य खिलाड़ियों का भी नाम अवॉर्ड की सूची में शामिल किया गया है. लेकिन पैरालंपिक्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले डीएम सुहास एलवाई के लिए यह बेहद खास होगा. वह देश के पहले आईएएस हैं, जिन्होंने पैरालंपिक्स में सिल्वर मेडल जीता है. अब उन्हें अर्जुन पुरस्कार मिलेगा. सुहास एलवाई समेत 35 भारतीय एथलीटों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा. 

अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वाले देश के पहले आईएएस
सुहास एलवाई अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वाले देश के पहले आईएएस हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्जुन अवॉर्ड देश के सर्वोच्च सम्मानित खेल पुरस्कारों में से एक है. अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले तथा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह अवॉर्ड भारतीय खेल मंत्रालय की ओर से दिया जाता है. पैरालिंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर अवनि लेखरा और पैरालिंपिक 2020 में एफ64 पैरा भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल को खेल रत्न मिलेगा. 

इस बार 35 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
शिखर धवन (क्रिकेट), अरपिंदर सिंह (एथलेटिक्स), सिमरनजीत कौर (बॉक्सिंग), भवानी देवी (तलवारबाजी), मोनिका (हॉकी), वंदना कटारिया (हॉकी), संदीप नरवाल (कबड्‌डी), हिमानी परब (मलखंभ), अभिषेक वर्मा (शूटिंग), अंकिता रैना (टेनिस), दीपक पुनिया (कुश्ती), दिलप्रीत सिंह (हॉकी), हरमनप्रीत सिंह (हॉकी), रुपिंदर पाल सिंह (हॉकी), सुरेंदर कुमार (हॉकी), अमित रोहिदास (हॉकी), बिरेंदर लकरा (हॉकी), सुमित (हॉकी), नीलकांता शर्मा (हॉकी), हार्दिक सिंह (हॉकी), विवेक सागर प्रसाद (हॉकी), गुरजंत सिंह (हॉकी), मनदीप सिंह (हॉकी), शमशेर सिंह (हॉकी), वरुण कुमार (हॉकी), ललित कुमार उपाध्याय (हॉकी), सिमरनजीत सिंह (हॉकी), योगेश कथूनिया (डिस्कस थ्रो), निषाद कुमार (हाई जंप), प्रवीण कुमार (हाई जंप), शरद कुमार (हाई जंप), सुहास एलवाई (पैरा बैडमिंटन), सिंहराज अंधाना (शूटिंग), भाविना पटेल  (पैरा टेबल टेनिस), हरविंदर सिंह (तीरंदाजी).

राष्ट्रपति भवन में 13 नवंबर को दिए जांएगे पुरस्कार
भारत की राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh), एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) सहित 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) मिलेगा. पहले इस लिस्ट में 11 खिलाड़ियों को नाम था. मनप्रीत का नाम बाद में जोड़ा गया. टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के अलावा रवि दहिया, पीआर श्रीजेश, लवलीना बोर्गोहेन, महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) और फुटबॉल सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) को भी खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार समारोह 13 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा. मनप्रीत के नाम की सिफारिश पहले अर्जुन पुरस्कार के लिए की गई थी. यह समारोह पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित किया गया था.

WATCH LIVE TV

Trending news