इस वेकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए B.Sc Nursing Degree की जरूरत होगी. इसके अलावा, डिप्लोमा सर्टिफिकेट नर्सिंग करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं...
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा स्टाफ नर्स के लिए भर्तियां की जानी हैं. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द ही इसके लिए अप्लाई करें. क्योंकि अब आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं.
Indian Railways: दिवाली के बाद चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानें कौन से शहरों को मिलेगा फायदा
कैसे करें आवेदन?
स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 2 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार उत्त प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2021 है.
कुल इतने पदों पर होगी भर्ती
नेशनल हेल्थ मिशन की सूचना के अनुसार, कुल 2545 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इनमें चाइल्ड हेल्थ केयर के लिए 189 सीटें आरक्षित हैं. एनबीएसयू के लिए 320 सीटें, एनआरसी के लिए 54 सीटें और एसएनसीयू के लिए 36 सीटें निर्धारित की गई हैं. साथ ही, कम्यूनिटी प्रोसेस स्टाफ के लिए 500 सीटें आरक्षित हैं.
जानें क्या होनी चाहिए क्वॉलिफिकेशन
इस वेकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए B.Sc Nursing Degree की जरूरत होगी. इसके अलावा, डिप्लोमा सर्टिफिकेट नर्सिंग करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन स्टेट नर्सिंग ऑफ काउंसिल में कराना भी जरूरी है. फिलहाल, भर्ती के लिए मिनि नोटिफिकेशन जारी किया गया है. डिटेल्ड नोटिफिकेशन में एज लिमिट की जानकारी भी होगी.
WATCH LIVE TV