UP Election 2022: अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे जयंत चौधरी, जल्द हो सकती है सीटों के बंटवारे की घोषणा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1033535

UP Election 2022: अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे जयंत चौधरी, जल्द हो सकती है सीटों के बंटवारे की घोषणा

मीटिंग में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश और जयंत की बातचीत चल रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि सपा और आरएलडी के बीच जल्द ही गठबंधन का ऐलान हो सकता है.

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) होने वाले हैं. ऐसे में सभी राजनैतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी बीच गठबंधन को लेकर हो रही चर्चाओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने आज सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की. जयंत मुलाकात के लिए लखनऊ स्थित अखिलेश के घर पहुंचे. 

इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश और जयंत की बातचीत चल रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि सपा और आरएलडी के बीच जल्द ही गठबंधन का ऐलान हो सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले भी दोनों पार्टियों के अध्यक्षों की मुलाकात हो चुकी है. 

टीईटी परीक्षा में 250 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर प्रिंट हुआ गलत, मचा हड़कंप

सीटों को लेकर लगा गठबंधन के ऐलान पर ब्रेक
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी में करीब एक हफ्ते से इस बात चर्चा थी कि 21 नवंबर को अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन का ऐलान करेंगे. लेकिन दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी. बता दें, कृषि कानूनों के वापस लेने के ऐलान के बाद अचानक से पश्चिम यूपी के समीकरण बदले नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी रालोद को 32 सीटें देना चाहती है, जबकि रालोद की मांग 50 सीटों की है. गौरतलब है कि इससे पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस 22 नवंबर से एक दिन पहले यानी 21 नवंबर को गठबंधन के ऐलान की बात कही जा रही थी. 

अखिलेश यादव को ट्विटर हमला पड़ा भारी, BJP ने जोरदार पलटवार करते हुए खोला चिट्ठा

WATCH LIVE TV

Trending news