UP IPS Officers Transfer List: UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1269025

UP IPS Officers Transfer List: UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

UP IPS Officers Transfer List: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. योगी सरकार ने 18 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. शासन द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए ट्रांसफर में आईपीएस राजीव मल्होत्रा को डीआईजी पीटीएस उन्नाव, डॉक्टर अखिलेश निगम को डीआईजी EOW, लल्लन सिंह को डीआईजी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ और महेंद्र यादव को डीआईजी ट्रेनिंग डायरेक्टरेट लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है. नीचे देखिए शासन द्वारा आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर की पूरी लिस्ट...

UP IPS Officers Transfer List: UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें बाबूराम को डीआईजी सीबीसीआईडी, दयानंद मिश्रा डीआईजी फूड सेल, योगेश सिंह को डीआईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ बनाया गया है.

इसके अलावा गीता सिंह को डीआईजी अभियोजन लखनऊ, एन कुलांचे को डीआईजी साइबर क्राइम लखनऊ, सर्वेश कुमार राणा को डीआईजी खाद्य एवं रसद प्रशासन लखनऊ, जुगल किशोर को डीआईजी टेलीकॉम लखनऊ, विनोद कुमार मिश्रा  को डीआईजी एंटी करप्शन लखनऊ बनाया गया है. 

वहीं, सभाराज को DIG एससीआरबी लखनऊ, स्वामी प्रसाद को डीआईजी विशेष जांच प्रकोष्ठ लखनऊ,  सौमित्र यादव को डीआईजी 112 लखनऊ, रमेश को डीआईजी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ की  जिम्मेदारी दी गई है. 

इसके अलावा बालेंदू भूषण सिंह को डीआईजी लॉजिस्टिक्स लखनऊ, अरविंद भूषण पांडे को डीआईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ, राजीव मल्होत्रा को डीआईजी पीटीएस उन्नाव, डॉक्टर अखिलेश निगम को डीआईजी EOW, लल्लन सिंह को डीआईजी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ और महेंद्र यादव को डीआईजी ट्रेनिंग डायरेक्टरेट लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है. 

उपचुनाव के बाद योगी सरकार प्रदेश भर में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए कई प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कर चुकी है. आने वाले समय में भी शासन द्वारा फेरबदल देखने को मिल सकता है. गौरतलब है कि हाल ही में भ्रष्टाचार मुक्त शासन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PWD तबादला केस में OSD समेत 6 अफसर निलंबित किए गए थे. बता दें, हाल ही में भ्रष्टाचार मुक्त शासन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PWD तबादला केस में OSD समेत 6 अफसर निलंबित किए गए थे. 

बता दें इससे पहले 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. जिसमें मोहित अग्रवाल को एडीजी टेक्निकल सर्विसेज की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी दी गई है. भजनीराम मीणा को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल, आईपीएस शफीक अहमद को वेटिंग में भेज दिया गया है. मुरादाबाद पीएसी 23वीं वाहिनी कमांडेंट का जिम्मा हिमांशु कुमार, इटावा के पीएसी 28वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी राधे मोहन भारद्वाज, गाजियाबाद के पीएसी 41वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी जिम्मा शालिनी को दी गई है. 

National Flag Day: पिंगली वेंकैया से पहले भी कइयों ने बनाए थे भारत के ध्वज, जानें आजादी से पहले कैसा दिखता था झंडा..

 

 

Trending news