Neha Singh Rathore: 'यूपी में का बा सीजर 2' गाने को लेकर कानपुर पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को भेजा था नोटिस. जवाब देने के लिए दिया था 3 दिन का समय.
Trending Photos
Neha Singh Rathore: 'यूपी में का बा' फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने गाने को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल, यूपी पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजकर 7 सवालों के जवाब मांगे थे. यूपी पुलिस के नोटिस पर अब नेहा सिंह राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. नेहा सिंह राठौर ने कहा कि मैं आगे भी गाती रहूंगी. इससे पहले मैंने 'यूपी में का बा' गाकर सवाल पूछा था, लेकिन मेरे सवालों का जवाब आज तक नही मिला. मैं आगे भी गाना गाती रहूंगी.
कानपुर अग्निकांड मामले में गाया था गाना
बता दें कि कानपुर में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत मामले में नेहा सिंह राठौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने 'यूपी में का बा सीजर 2' गीत गाकर यूपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इस गाने को लेकर मंगलवार को कानपुर पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को एक नोटिस भेजा. इसमें कानपुर पुलिस ने नेहा सिंह राठौर से 7 सवालों के जवाब मांगे थे. यूपी पुलिस ने नेहा को जवाब देने के लिए 3 दिन का समय दिया था. इस पर नेहा सिंह ने कानूनी सलाह लेकर जवाब देने को कहा. बुधवार शाम तक नेहा सिंह ने अपना जवाब कानपुर पुलिस को दे दिया.
जानें कौन हैं नेहा सिंह राठौर
नेहा सिंह राठौर का जन्म साल 1997 में बिहार में हुआ था. वह कैमूर जिले के जलदहां गांव की रहने वाली हैं. ‘यूपी में का बा’ से पहले नेहा ने भोजपुरी में कोरोना पर जागरूकता का एक गाना गाया गया था. इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. सोशल मीडिया पर वह काफी सक्रिय रहती है. अब वह यूपी की बहू बन गई हैं.
इससे पहले ये गाने गा चुकी हैं नेहा
1.'यूपी में का बा'
2. जुमलेबाज रजऊ...
3. सइया के दिल्ली में बा नोकरिया
4. बेकाबू बा बुल्डोजर तोहार ए बाबा..!
5. बेरोजगारी के आलम में थरिया पीटत बानी
6. पांचै बरस में धनवान हो, गांव के परधान जी
7. पियवा बारेले चिलम से चिनगारी सखिया.... धरोहर
UP Budget 2023: देखिये जनता ने बेबाक अंदाज में बताया, कैसा चाहिए यूपी का बजट