UP Nagar Palika Chunav 2022: नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर यूपी बीजेपी ने शनिवार को बड़ी बैठक की.
Trending Photos
लखनऊ/विशाल रघुवंशी: उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को भाजपा निकाय चुनाव को लेकर बड़ी बैठक की, जो 12 घंटे तक चली. इस महामंथन में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नगर निगम, प्रांतीय प्रभारियों के साथ अलग-अलग क्रमवार बैठक कीं. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने नगक निकाय चुनाव में परिवारवाद से दूर रहने और वार्ड स्तर तक टिकट तय करने में परफारमेंस के हिसाब से टिकट देने का मन बनाया है. पार्टी ने अल्पसख्यक बहुल इलाकों में मुस्लिम प्रत्याशी या अन्य अल्पसंख्यकों को उतारने का संकेत भी दिया है. बीजेपी पहले ही तय कर चुकी है कि वो उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को पार्टी के सिंबल पर लड़ेगी.
किस क्षेत्र की कब बैठक, देखें कार्यक्रम
सुबह 10.30 बजे कानपुर, बुंदेलखंड के नेताओं की बैठक हुई. इसके बाद 1.30 बजे से ब्रज और पश्चिम क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक हुई. दोपहर 3 बजे काशी और गोरखपुर क्षेत्र की बैठक हुई. निकाय चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और संयोजकों की बैठकें भी हुईं वहीं, शाम 5 बजे 17 नगर निगम के प्रभारियों के साथ मंथन किया गया. सह प्रभारी और चुनाव संयोजकों की भी अलग से बैठक की गई.
6 क्षेत्रो में बंटी है टीम
निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी टीम को 6 क्षेत्र में बांटा हुआ है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य को वाराणसी नगर निगम की जिम्मेदारी दी गई है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को आगरा नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही असीम अरुण को सहारनपुर नगर निगम का जिम्मा मिला है. जिम्मेदारी तय करते वक़्त प्रभारी के पद पर सरकार और संगठन के एक-एक व्यक्ति की तैनाती की गई है.
टिकट वितरण को लेकर मंथन
शनिवार की बैठक में टिकट वितरण के लिए विशेष रूप से कार्ययोजना तैयार की गई है. बैठक में यह तय किया गया कि पार्षद यानी सभासदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कराया जाएगा. इसके आधार पर आगामी निकाय चुनाव में टिकट वितरण किया जाएगा. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य है. ऐसे में बीजेपी गंभीरता से निकाय चुनाव की तैयारियां कर रही है. इस बैठक में पिछली बार हारी सीटों को जीतने के लिए रणनीति बनाई जाएगी.