Police Encounter : यूपी पुलिस ने 5 साल में 168 अपराधियों को एनकाउंटर में किया ढेर, जानें किस जोन में सबसे ज्यादा बदमाशों का हुआ खात्मा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1454294

Police Encounter : यूपी पुलिस ने 5 साल में 168 अपराधियों को एनकाउंटर में किया ढेर, जानें किस जोन में सबसे ज्यादा बदमाशों का हुआ खात्मा

 UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 20 मार्च, 2017 से 20 नवंबर, 2022 तक गिरफ्तार 22 हजार 234 अपराधियों में से 4 हजार 557 को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है.

Police Encounter : यूपी पुलिस ने 5 साल में 168 अपराधियों को एनकाउंटर में किया ढेर, जानें किस जोन में सबसे ज्यादा बदमाशों का हुआ खात्मा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार का बुलडोजर अवैध कब्जेदारों और माफियाओं के खिलाफ चल रहा है,वहीं दुर्दांत इनामी अपराधियों पर यूपी पुलिस (UP Police Encounter) का ऐक्शन दिखा है. यूपी पुलिस ने पांच साल में ताबड़तोड़ एनकाउंटर में बड़े-बड़े अपराधियों को मार गिराया गया है. पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 2017 से अब तक 168 अपराधी मुठभेड़ र में मारे गए हैं, इनमें से अधिकांश पर 75 हजार से पांच लाख रुपये तक का बड़ा इनाम घोषित था.

उत्तर प्रदेश पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 20 मार्च, 2017 से 20 नवंबर, 2022 तक गिरफ्तार किए गए 22 हजार 234 अपराधियों में से 4 हजार 557 को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि गोलीबारी के दौरान 13 पुलिसकर्मी भी मारे गए, जबकि 1,375 पुलिसकर्मियों को गोलियां लगीं. उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 2017 से गिरोह के सरगनाओं और माफियाओं के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया है. इसमें एसटीएफ और जिला पुलिस भी शामिल रही है. 

पांच लाख के इनामी डकैत को किया ढेर 
खूंखार डकैत उदय भान यादव उर्फ गौरी यादव, जिसका आतंक पड़ोसी मध्य प्रदेश तक फैला था, 2021 में चित्रकूट में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था.उस पर प्रदेश में पांच लाख रुपये का इनाम था. उस पर डकैती और हत्या के प्रयास के लगभग 50 मामले दर्ज थे. एक अन्य अपराधी 2.5 लाख रुपये का इनामी बलराज भाटी वर्ष 2018 में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था. उस पर 20 से अधिक मामले दर्ज थे.

यूपी एडीजी ने कहा कि सबसे ज्यादा 64 अपराधी मेरठ (Meerut) जोन में मारे गए और गिरफ्तारियां भी सबसे अधिक (6,494) हुईं. पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर्स एक्ट भी लगाया और उनकी संपत्तियों को भी जब्त किया. 

WATCH: "निकाय चुनाव जीते तो मेरठ का नाम बदलकर रखेंगे नाथूराम गोडसे नगर"- हिंदू महासभा का विवादित बयान

Trending news