उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही अपनी कांस्टेबल के 26,210 व फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. इस परीक्षा में तकरीबन 20 लाख अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है. यूपीपीबीपीबी के अनुसार, जब स्थिति सामान्य होगी, तब परीक्षा आयोजित की जाएगी.
Trending Photos
लखनऊः यूपी पुलिस में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही अपनी कांस्टेबल के 26,210 व फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. परीक्षा एजेंसियों की ओर से टेंडर डालने की डेडलाइन खत्म हो गई है.
एजेंसी का चयन होने के बाद नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी. बोर्ड भर्ती परीक्षा पूरी सख्ती व पारदर्शिता के साथ कराने की तैयारी कर रहा है. आज हम आपको इस भर्ती परीक्षा से संबंधित कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं.
अभ्यर्थी अभी से शुरू कर सकते हैं तैयारी
यूपी पुलिस में सिपाही के पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. अभ्यर्थी अभी से इसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर पुराने प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in है.
ऐसे डाउनलोड करें मॉडल पेपर
मार्च में होने वाले हैं ये बडे़ बदलाव, आम और खास सब पर पड़ेगा असर, यहां जानें
स्थिति सामान्य होने पर होगी परीक्षा
इस परीक्षा में तकरीबन 20 लाख अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है. यूपीपीबीपीबी के अनुसार, जब स्थिति सामान्य होगी, तब परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं, कुछ कंपनियों की ओर से भर्ती प्रक्रिया की कई शर्तों में बदलाव के अनुरोध किए गए, लेकिन यूपीपीबीपीबी ने अस्वीकृत कर दिया. जो कंपनी भर्ती परीक्षा आयोजित करेगी, वह ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीएसटी, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, फाइनल सिलेक्शन लिस्ट समेत परीक्षा से संबंधित अन्य काम देखेगी.
आपके आधार पर कितने सिम कार्ड हैं एक्टिवेट, ऐसे करें ऑनलाइन पता
यहां जानें परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें
WATCH LIVE TV