UP Uttarakhand News Today: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर यूपी में सभी दल चुनावी मोड में हैं. सीएम योगी अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. योगी शनिवार को युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन के लिए खेल सामग्री का वितरण करेंगे. इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर...
Trending Photos
UP Uttarakhand News Today: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर यूपी में सभी दल चुनावी मोड में हैं. सीएम योगी अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. योगी शनिवार को युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन के लिए खेल सामग्री का वितरण करेंगे. इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर...
खेल सामग्री का वितरण करेंगे सीएम योगी
लखनऊ में यूपी के सीएम योगी युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन के लिए खेल सामग्री का वितरण करेंगे. ये कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण विभाग आयोजित कर रहा है. सुबह 10 बजे सीएम आवास 5 कालिदास मार्ग पर कार्यक्रम होगा.
"तब और अब" की थीम पर भाजपा सरकार का तुलनात्मक अध्ययन
कांग्रेस और भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों की तुलना को लेकर सीएम धामी पीसी करेंगे. दोपहर 12 बजे सीएम धामी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
सीएम धामी भाजपा सरकार के पांच सालों में हुए कार्यों का पूरा ब्यौरा देंगे. साथ ही तुनात्मक आंकड़ो के जरिये कांग्रेस व भाजपा शासन के विकास कार्यों का ब्यौरा सामने रखेंगे.
'विपिन रावत विद्युत प्रहरी' अभियान इलेक्ट्रिक एंबुलेंस का फ्लैग ऑफ
देहरादून में सीएम धामी 'विपिन रावत विद्युत प्रहरी' अभियान इलेक्ट्रिक एंबुलेंस का फ्लैग ऑफ करेंगे, सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री आवास से एंबुलेंस को रवाना करेंगे.
राज्य सरकार का निर्देश जारी
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार का दिशा निर्देश जारी हो गया है. 16 जनवरी तक राजनीतिक रैली व धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है.आंगनबाड़ी केंद्र व बारहवीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक के लिए बंद किए गए हैं. स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी.
कानपुर में व्यापारी सम्मेलन
य़ूपी भाजपा का आगाज 2022 व्यापारी सम्मेलन कानपुर के निराला नगर रेलवे मैदान में सम्मेलन होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ,केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल कार्यक्रम में शामिल होंगे.
लखनऊ में निषाद पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ में निषाद पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी. पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय निषाद प्रेस वार्ता करेंगे.12 बजे गोमतीनगर के होटल रेंन्सा में प्रेस वार्ता होगी.
उत्तराखंड से गिरफ्तार बुली बाई एप की मास्टरमाइंड, ऐसे रची थी महिलाओं को बदनाम करने की घिनौनी साजिश
काशी विश्वनाथ मंदिर में अगले आदेश तक नहीं होंगे VIP दर्शन, जानें क्यों लिया गया फैसला?
WATCH LIVE TV