Weather Update: कल से बदलने वाला है मौसम, वेस्टर्न यूपी में बनी रहेगी ठंड, जानें अपने शहर का हाल
Advertisement

Weather Update: कल से बदलने वाला है मौसम, वेस्टर्न यूपी में बनी रहेगी ठंड, जानें अपने शहर का हाल

Weather Update Today: मौसम विभाग का अनुमान है कि वेस्टर्न यूपी में यानी सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, शामली, मुजफ्फनगर, और अमरोहा में ठंड अभी ज्यादा पड़ रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में राहत शायद थोड़ी कम मिले. अभी पूरे प्रदेश में ही सुबह में कोहरा छाया रहता है...

Weather Update: कल से बदलने वाला है मौसम, वेस्टर्न यूपी में बनी रहेगी ठंड, जानें अपने शहर का हाल

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अभी कुछ और दिन ठंड का प्रकोप दिखने वाला है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 1-2 दिन तक राज्य में शीतलहर की संभावना बनी रहेगी. आज भी प्रदेश के कई शहरों में कोहरे के साथ शीत लहर का कहर जारी रहा. वहीं, 29 जनवरी से मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 29 तारीख से सूर्य देव अच्छे से दर्शन दे सकते हैं और तेज धूप निकल सकती है. हालांकि, इस दौरान भी सुबह और शाम का कोहरा बना रहेगा.

बढ़े IPS कैडर के 24 पद, केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कुल कितने हुए पद

पश्चिमी यूपी में ठंड से अभी राहत नहीं
वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि वेस्टर्न यूपी में यानी सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, शामली, मुजफ्फनगर, और अमरोहा में ठंड अभी ज्यादा पड़ रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में राहत शायद थोड़ी कम मिले. अभी पूरे प्रदेश में ही सुबह में कोहरा छाया रहता है. वहीं, दिन में मौसम साफ हो जाता है. 

Azam Khan की बढ़ीं मुश्किलें, इस केस में फिर नहीं मिली जमानत, स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला

ज्यादातर शहरों में एक्यूआई संतोषजनक
इसके अलावा, प्रदूषण लेवल में भी काफी सुधार आया है. ज्यादातर शहरों का एक्यूआई सैटिसफैक्टरी है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जा रहा है और धुंध और कोहरे का कहर जारी है. वहीं, एयर क्वॉलिटी 93 है, जो 'संतोषजनक' दर्ज की गई है. वहीं, वाराणसी का एक्यूआई 83 है. इसके अलावा, प्रयागराज का 86, कानपुर का 96 और गोरखपुर का 60 दर्ज किया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news