योगी सरकार की फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना के लिए यहां भरें फॉर्म, जानें क्या है आखिरी तारीख
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1026123

योगी सरकार की फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना के लिए यहां भरें फॉर्म, जानें क्या है आखिरी तारीख

योगी सरकार की टैबलेट और स्मार्टफोन योजना को लेकर बड़ी खबर आ रही है. आखिरकार दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को स्टुडेंट्स के लिए निर्धारित डाटा जारी कर दिया है.

योगी सरकार की फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना के लिए यहां भरें फॉर्म, जानें क्या है आखिरी तारीख

लखनऊ: योगी सरकार की टैबलेट और स्मार्टफोन योजना को लेकर बड़ी खबर आ रही है. आखिरकार दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को स्टुडेंट्स के लिए निर्धारित डाटा जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि 20 नवंबर तक छात्रों को फॉर्म भरकर जमा करना होगा. 

दिसंबर से शुरू होगी मेडिकल डिवाइस पार्क योजना, बड़ी कंपनियां होंगी शामिल, जानें क्या होगा फायदा

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जारी किया आदेश
फिलहाल टैबलेट, स्मार्टफोन योजना के आदेश आने के बाद कॉलेज इस बात को लेकर परेशान है कि अगर कुछ क्लास के रिजल्ट नहीं आए तो फिर क्या होगा. कल यानी गुरुवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने योजना पर आदेश दे दिया. टेबलेट और स्मार्टफोन के लिए काफी जल्दी में प्रोफार्मा तैयार किया गया है. 

हंगामा क्यों है बरपा- सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज़ ओवर अयोध्या' की लिखीं विवादित बातें पढ़िए सीधे किताब से

ऐसे करें अप्लाई
विश्वविद्यालय ने इसके लिए लिंक जारी कर दिया है. स्टुडेंट्स https://ddugu.ac.in/ पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद प्रिंट लेकर या ऑफलाइन फॉर्म सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी बच्चों के फॉर्म भरने की जिम्मेदारी सम्बंधित कार्यालय को सौंपी है और कहा है 20 नवंबर तक इसे पूरा कराया जाए.

Viral Video: पेड़ की डाली से अचानक निकलने लगी ज्वाला, लोग बोले देवी का है चमत्कार

नवंबर के अंत योजना को पूरी करने की है कोशिश 
बता दें, राज्य के युवाओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुफ्त में टैबलेट और स्मार्टफोन देने की तैयारी कर रही है. टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने के लिए कंपनी के चयन का काम भी शुरू हो गया है. सरकार की कोशिश है कि नवंबर के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाए, जिससे विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण शुरू कर दिया जाए.

WATCH LIVE TV

Trending news