पीएम मोदी करेंगे 'वाराणसी फिल्म फेस्टिवल' का शुभारंभ , बाबा विश्वनाथ की नगरी में तीन दिन रहेगी फिल्मों की धूम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1043252

पीएम मोदी करेंगे 'वाराणसी फिल्म फेस्टिवल' का शुभारंभ , बाबा विश्वनाथ की नगरी में तीन दिन रहेगी फिल्मों की धूम

इस फिल्म फेस्टिवल में कई फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, एनीमेशन और वेब सीरिज दिखाई जाएंगी. इसके अलावा चीनी, कोरियन, परशियन, ईरानी, यूएसएस और भारतीय भाषाओं पर भी कई फिल्‍में दिखाई जाएंगी

पीएम मोदी करेंगे  'वाराणसी फिल्म फेस्टिवल' का शुभारंभ , बाबा विश्वनाथ की नगरी में तीन दिन रहेगी फिल्मों की धूम

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने दो दिवसीय दौरे पर 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुचेंगे. पीएम बनारस में काशी के सौंदर्यीकरण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) और विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे. जिसे लेकर निर्माण कार्य लगातार युद्ध स्तर पर लगातार जारी है. उद्घाटन के लिए अब सिर्फ कुछ ही दिन रहे गए हैं. उससे पहले गंगा घाट और काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath temple) को जोड़ने वाले कॉरिडोर को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके साथ ही 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल (Varanasi Film Festival) का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh International Cooperation and Convention Centre) में आयोजन किया गया है. इस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन प्रधानमंत्री वर्चुअली करेंगे.  

यूपी बोर्ड स्टूडेंट रहे सावधान: अगर एग्जाम के दौरान कॉपी में मिले नोट, हो सकते हैं फेल!

बनारस पर आधारित फिल्मों का होगा प्रर्दशन
बता दें, वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 27 दिसंबर को फिल्म फेस्टिवल (Film Festival) का आयोजन किया गया है. ये फिल्म फेस्टिवल तीन दिन के लिए चलाया जाएगा. इस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे.  फेस्टिवल में खास तौर पर बनारस पर आधारित फिल्मों के प्रदर्शन किए जाएंगे. इसके साथ ही कई और विषयों पर मंथन किया जाएगा. 

नहीं देखा होगा आपने Teacher का ऐसा अनोखा अंदाज, बच्चों को ऐसे करती है खुश

 

कई भाषाओं पर दिखाई जाएंगी फिल्म
इस फिल्म फेस्टिवल में कई फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, एनीमेशन और वेब सीरिज दिखाई जाएंगी. इसके अलावा चीनी, कोरियन, परशियन, ईरानी, यूएसएस और भारतीय भाषाओं पर भी कई फिल्‍में दिखाई जाएंगी, जिसका लुत्फ काशीवासी और सैलानी उठा सकते हैं. इसके साथ ही सांस्कृतिक समारोह किए जाएंगे. कार्यक्रम के आखिरी दिन चुने गए कुछ कलाकारों को सम्मान और पुरस्कार भी दिए जाएंगे. संभावना है कि फिल्म फेस्टिवल में सभी लोगों के लिए फिल्में फ्री में दिखाई जाएगी. हालांकि अभी तक इसपर कोई ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं किया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news