Vegetable Price Hike: हाय रे महंगाई! आम जनता के दांत खट्टे कर रहे नींबू, 250 रुपये किलो हुए दाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1146354

Vegetable Price Hike: हाय रे महंगाई! आम जनता के दांत खट्टे कर रहे नींबू, 250 रुपये किलो हुए दाम

देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के कारण सब्जियों और फलों के दाम भी अब आसमान छू रहे हैं. नींबू ने आम-आदमी के बजट को खट्टा करके रख दिया है. मार्केट में नींबू की 200 से 250 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

Vegetable Price Hike: हाय रे महंगाई! आम जनता के दांत खट्टे कर रहे नींबू, 250 रुपये किलो हुए दाम

Vegetable Price Hike: देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के कारण सब्जियों और फलों के दाम भी अब आसमान छू रहे हैं. नींबू ने आम-आदमी के बजट को खट्टा करके रख दिया है. मार्केट में नींबू की 200 से 250 रुपये प्रति किलो बिक रही है. नींबू के साथ-साथ कई सारी सब्जियों के दामों में भी वृद्धि हुई है, जिसका सीधा असर लोगों के जेब और रसोई पर पड़ रहा है. 

Navratri 2022: काशी में है मां कालरात्रि का अद्भुत मंदिर, दर्शन मात्र से मिलती है भय से मुक्ति 

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोग परेशान
उत्तर प्रदेश में कई दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की वजह से लोग परेशान हैं. ऐसे में अब सब्जियों और फलों के दाम बढ़ने के बाद लोगों का खाना खाने के पहले भी सोचना पड़ रहा है. जो सब्जियां पहले 20 रुपए किलो मिलती थी. अब वह सब्जियां 50 रुपये की किलो की पड़ रही हैं. ऐसे में हर किसी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

 Navratri Kanya Pujan 2022: नवरात्रि की अष्टमी पर होती है महागौरी की पूजा, जानें क्या है कन्या पूजन का महत्व

सब्जी विक्रेताओं की नहीं बिक रही है सब्जियां
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण फल और सब्जियां नहीं बिक रही हैं. लोगों ने समान खरीदना पहले के मुकाबले काफी कम कर दिया है. ऐसे में सब्जी बेचने वालों को भी काफी नुकसान हो रहा है. पहले सब्जी मंडी खरीदारों की वजह से भरी होती थीं, लेकिन अब मंडी में भी खरीदारों की संख्या घट गई है. दुकानदारों का कहना है कि हमारी सब्जियां पहले जितनी बिकती थीं अब उतनी नहीं बिक रही है. 

ये हैं थोक मंडी में सब्जियों के दाम
1. गोभी 40 रुपये/किलो
2. मिर्च 50 रुपये/किलो
3. लौकी 25 रुपये/किलो
4. अदरक 50 रुपये/किलो
5. परवल 60 रुपये/किलो
6. भिंडी 80 रुपये/किलो
7. नींबू 250 रुपये/किलो
8. भिंडी 100 रुपये/किलो

WATCH LIVE TV

Trending news