Viral Jokes: रमेश 'आलू ले लो आलू ले लो' कहकर बेच रहा था जलेबी, वजह सुनकर हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1285309

Viral Jokes: रमेश 'आलू ले लो आलू ले लो' कहकर बेच रहा था जलेबी, वजह सुनकर हो जाएंगे हैरान

Majedar Chutkule: हम अपने रीडर्स के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...

सांकेतिक तस्वीर.

Jokes: हंसना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. एक्सपर्ट्स भी दिनभर में थोड़ा समय निकाल कर हंसने की सलाह देते है. हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....

1. पिंकी तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंटरव्यू देने पहुंची. 
ऑफिसर: अगर एक तरफ आपके पति हों और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी?
पिंकी: पति
ऑफिसर: अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं कि आप ब्रेक मारोगी!

2. लड़की- सुबह से चक्कर से आ रहे हैं.
डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है.
लड़की- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है. 

3. रमेश: जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो...
सुरेश- लेकिन ये तो जलेबी है
रमेश- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी. 

4. चिंटू- आजकल के लड़कों को दो तरह की लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं.
पहली मुझसे बात ना करने वाली.
दूसरी दूसरे लड़कों से बात करने वाली.

5. पत्नी- मैं घर छोड़कर जा रही हूं.
पति-  हां “जान ” छोड़ो अब.
पत्नी- बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है.

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

Champaran Satyagraha: कहानी चंपारण की जहां से शूरू हुआ महात्मा गांधी के आंदोलन का सफर...

Trending news