योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा सिर्फ 30 मिनट का लंच ब्रेक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1150662

योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा सिर्फ 30 मिनट का लंच ब्रेक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आवास पर टीम-9 की बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि हमें अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लंबे लंच ब्रेक लेने की शिकायतें मिली हैं. जिससे कार्यालयों में काम प्रभावित हो रहा है.

फाइल फोटो

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आवास पर टीम-9 की बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि हमें अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लंबे लंच ब्रेक लेने की शिकायतें मिली हैं. जिससे कार्यालयों में काम प्रभावित हो रहा है. इसलिए राज्य सरकार के कर्मचारियों के लंच ब्रेक को घटाकर आधे घंटे कर दिया है.

वरिष्ठ अधिकारी लेते हैं तीन घंटे का ब्रेक 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि लंच ब्रेक 30 मिनट से अधिक न हो. सरकारी कर्मचारियों के लिए दोपहर 1.30 बजे लंच ब्रेक लेना एक सामान्य प्रथा रही है और फिर वे दोपहर 3.30 बजे या शाम 4 बजे के आसपास काम पर लौटते हैं. यहां तक कि वरिष्ठ अधिकारी जो दोपहर के भोजन के लिए घर जाते हैं, तीन घंटे तक का ब्रेक लेते हैं. मगर सीएम ने अब सख्त निर्देश दे दिए हैं.

बता दें कि योगी आदित्यनाथ दोबार से मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही एक्शन मोड में आ गए हैं. प्रदेश में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर योगी सरकार लागातार कार्रवाई कर रही है. पिछले कुछ दिनों में कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर गाज गिर चुकी है.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news