खबरों के मुताबिक शासन द्वारा हाई लेवल परफार्मेंस रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है. उन लोगों को खासकर हटाया जाएगा जो सरकारी कामों को सही ढंग से नहीं कर रहे या रूचि नहीं ले रहे.
Trending Photos
मयूर शुक्ला/लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (up vidhansabha Chunav 2022) से पहले प्रशासन आईएएस अफसरों (IAS Officers) के तबादले की तैयारी है. लापरवाही बरतने वाले जिलाधिकारियों (District Magistrates) पर शासन सख्त हो सकता है. प्रशासन द्वारा डीएम की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है. खराब रिपोर्ट मिलने वाले डीएम को हटाया जा सकता है. शासन सख्त जनसुनवाई समाधान पोर्टल (Jansunwai Samadhan Portal) पर दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का पता लगा रहा है. काम के आधार पर उनका मूल्यांकन किया जाएगा और लापरवाही बरतने पर उन्हें हटाकर योग्य और कर्मठ अफसरों को जिलों की कमान दी जाएगी.
फोन पर पुजारी महिलाओं से करता था 'गंदी बात', 23 जिलों की 60 महिलाओं की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार
यहां का है पूरा मामला
तैयार हो रही परफार्मेंस रिपोर्ट
खबरों के मुताबिक शासन द्वारा हाई लेवल परफार्मेंस रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है. उन लोगों को खासकर हटाया जाएगा जो सरकारी कामों को सही ढंग से नहीं कर रहे या रूचि नहीं ले रहे. इसके साथ ही जनसुनवाई समाधान पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों के समाधान की स्थिति का भी पता लगाया जा रहा है. इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है कि जनता को योजनाओं का लाभ समय से मिल रहा है या नहीं.
यूपी में चल रहा है वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम
बता दें कि यूपी में वर्तमान में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण (voter list revision) का काम चल रहा है. वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम चलने तक जिलों के अफसरों को हटाया नहीं जा सकता है. इस काम के बाद ही ट्रांसफर होंगे. गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री कार्यालय से भी समय-समय पर फोन करके यह चेक किया जाता है कि डीएम और एसएसपी और एसपी लोगों का फोन उठा रहे हैं या नहीं. जनता की समस्याओं का समाधान हो रहा है या नहीं.
WATCH LIVE TV