हिमालय की गोद में खिला दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, CM त्रिवेंद्र रावत ने शेयर की फोटो
Advertisement

हिमालय की गोद में खिला दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, CM त्रिवेंद्र रावत ने शेयर की फोटो

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के ट्यूलिप गार्डन में हजारों  फूल खिल गए हैं. ट्यूलिप गार्डन अनोखा नजर आ रहा है. जबकि इसके पीछे दिख रही पंचाचूली पर्वतमाला की चोटियों पर जमी बर्फ की चादर देखने वालों के मन को मोह रही है. 

उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शेयर की फोटो

देहरादून: उत्तराखंड के गांव मुनस्यारी के ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. इन फोटो को खुद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'मैं अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यानी मुनस्यारी स्थित ट्यूलिप गार्डन की पहली फोटो शेयर करते हुए काफी खुश हूं.' अपने ट्वीट में वह आगे लिखते हैं, 'मैं हमेशा से इस जगह पर दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बनाना चाहता था.'

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के ट्यूलिप गार्डन में हजारों  फूल खिल गए हैं. ट्यूलिप गार्डन अनोखा नजर आ रहा है. जबकि इसके पीछे दिख रही पंचाचूली पर्वतमाला की चोटियों पर जमी बर्फ की चादर देखने वालों के मन को मोह रही है. 

सलमान खान ने अपना फेसबुक प्रोफाइल महाराष्ट्र पुलिस को किया समर्पित, फैंस बोले असली 'भाईजान'

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई ट्वीट किए हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पहले ट्वीट में ट्युलिप गार्डन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पिथौरागढ़ के प्रसिद्ध मोस्टामानु मंदिर के समीप 50 हेक्टेयर भूमि में भी एक ट्यूलिप गार्डन का विकास किया जा रहा है. इन दोनों प्रोजेक्ट, ऑल वेदर रोड, पिथौरागढ़ air connectivity एवं आदरणीय @rajnathsingh
 जी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किए गये धारचुला-लिपुलेख मार्ग से पर्यटन विकास होगा.'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, '30 हेक्टेयर में फैले "Munsyari Nature Education and Eco Park Center" का एक हिस्सा ट्यूलिप गार्डन के रूप में विकसित किया जा रहा है और यह पिथौरागढ़ में बन रहे ट्यूलिप गार्डन से अलग है. इस पार्क में Huts के साथ टेन्ट में रहने की सुविधा भी उप्लब्ध है.'

एक और ट्वीट उन्होंने लिखा, '2017 में प्रदेश का कार्यभार संभालने के बाद से मेरी सरकार की हर सम्भव कोशिश इस बात पर रही है कि हम हर क्षेत्र में ढांचागत सुधार के साथ-साथ प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति का उपयोग जीविकोपार्जन के लिये भी करें और इसी क्रम में मुन्स्यारी ईकोपार्क की स्थापना की गई है.' 

Trending news