उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि डिग्री कॉलेज की परीक्षाओं को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड में डिग्री कॉलेज की परीक्षाएं जुलाई के महीने में हो सकती हैं, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि विभाग ने परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं.
बुधवार को उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि डिग्री कॉलेज की परीक्षाओं को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है. उच्च शिक्षा विभाग कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसा प्लान कर रहा है, जिससे परीक्षाएं समय पर हो जाएं और संक्रमण भी ना फैले.
युवाओं को स्वरोजगार के लिए जल्द लॉन्च होगी नई योजना
मंत्री धन सिंह रावत ने बेरोजगार युवाओं के लिए भी एक अच्छी खबर बताई. उन्होंने बताया कि त्रिवेंद्र सरकार बेरोजगारों को स्वरोजगार दिलाने के लिए नई योजना लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना होगा. इस योजना के तहत युवा 5 से 10 फीसदी धनराशि के आधार पर मोटर बाइक खरीद सकते हैं, सरकार 90 फीसदी लोन उपलब्ध कराएगी. युवा उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक से लोन ले सकते हैं. दो साल तक लोन की किस्त राज्य सरकार देगी.