उत्तराखंड: कई जगह महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand595748

उत्तराखंड: कई जगह महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई

आपदा प्रबंधन की टीम ने किसी जानमाल के नुकसान से किया इनकार किया है.

उत्तराखंड: कई जगह महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई

देहरादून: उत्तराखंड के कुछ इलाकों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राज्य के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. पिथौरागढ़ के नाचनी, मुनस्यारी व थाल जैसे क्षेत्रों में भूकंप के झटके लगे. आपदा प्रबंधन की टीम ने किसी जानमाल के नुकसान से किया इनकार किया है.

CM त्रिवेंद्र के मोबाइल पर मिली हर की पौड़ी को उड़ाने की धमकी, क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के निजी मोबाइल पर हर की पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी मोबाइल पर आए इस कॉल को उनके प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत ने रिसीव किया, जिसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वह हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) को उड़ाने  वाले हैं. इस संबंध में हरिद्वार (Haridwar) कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई.

Trending news