उत्तराखंड: कोरोना वायरस के चलते हर की पौड़ी पर गंगा आरती में लोगों का प्रवेश 31 मार्च तक बैन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand655884

उत्तराखंड: कोरोना वायरस के चलते हर की पौड़ी पर गंगा आरती में लोगों का प्रवेश 31 मार्च तक बैन

त्रिवेंद्र सरकार सोशल डिस्टेंसिंग पर काफी जोर दे रही है, राज्य में 25 मार्च तक वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है. एहतियातन मॉल्स और सिनेमाहॉल्स को भी अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

हर की पौड़ी पर गंगा आरती.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस अभी फर्स्ट स्टेज में है. त्रिवेंद्र रावत सरकार ने इस संक्रामक वायरस से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है. पूरे राज्य में वर्क फ्रॉम होम का आदेश दे दिया गया है. बहुत आवश्यक सेवाओं के लिए कर्मचारियों को दफ्तर आने का निर्देश है. त्रिवेंद्र सरकार सोशल डिस्टेंसिंग पर काफी जोर दे रही है, राज्य में 25 मार्च तक वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है. एहतियातन मॉल्स और सिनेमाहॉल्स को भी अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

  1. राज्य में 25 मार्च तक वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है.
  2. त्रिवेंद्र सरकार सोशल डिस्टेंसिंग पर काफी जोर दे रही है.
  3. गंगा आरती की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. श्रद्धालु इंटरनेट पर देख सकेंगे.

उत्तराखंड में अब तक कोरोना का 1 मामला आया है
उत्तराखंड में कोरोना का सिर्फ एक ही पॉजिटिव केस सामने आया है. दून हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में किसी भी बाहरी व्यक्ति के जाने पर पूरा प्रतिबंध है. एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं. कोरोना से जंग में उत्तराखंड के लिए अगले 10-12 दिन बेहद अहम हैं. लोगों से सरकार लगातार विभिन्न माध्यमों से अपील रही है कि वे सतर्कता बरतें और सुरक्षित रहें, अफवाहों से बचें.

ये भी पढ़ें: नोएडा में कोरोना के मरीजों ने बढ़ाई चिंता, पूरे जिले में धारा 144 लागू

हर की पौड़ी पर गंगा आरती में आम लोग प्रतिबंधित
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन ने बुधवार को हर की पौड़ी पर रोजाना होने वाली गंगा आरती में आम लोगों के शामिल होने पर 31 मार्च तक रोक लगा दी. जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा यहां जारी एक आदेश में कहा गया कि हर की पौड़ी पर होने वाली आरती गंगा सभा के पदाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से की जाएगी. हालांकि 19 मार्च से 31 मार्च तक आरती में आम लोगों की भागीदारी प्रतिबंधित रहेगी. लोगों की सुविधा के लिए गंगा सभा, आरती की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी जिसे श्रद्धालु इंटरनेट पर देख सकेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news