कानपुर कांड के बाद अलर्ट मोड पर उत्तराखंड पुलिस, हिस्ट्रीशीटरों पर नकेल कसने की तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand708673

कानपुर कांड के बाद अलर्ट मोड पर उत्तराखंड पुलिस, हिस्ट्रीशीटरों पर नकेल कसने की तैयारी

उत्तराखंड में कौन-कौन से गिरोह सक्रिय हैं, उनका जाल कितनी दूर तक फैला है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून.

देहरादून: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिसकर्मियों पर हए हमले के बाद उत्तराखंड की पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पुलिस ने माफियाओं, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है.

उत्तराखंड में कौन-कौन से गिरोह सक्रिय हैं, उनका जाल कितनी दूर तक फैला है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया हमने नई एसओपी तैयार की है. हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए एक योजना तैयार की गई है. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि फिलहाल उत्तराखंड में कोई बड़ा गिरोह सक्रिए नहीं है. हालांकि, राज्य की जेलों में कई दुर्दांत और इनामी बदमाश बंद हैं, जिनके गिरोह सक्रिय रहे हैं.

Trending news