यात्रा रूट पर अब दुकानें और होटल सजने लगे हैं. चार धाम रूट पर काफी यात्री भी दिखाई देने लगे हैं. यात्रा खुलने से होटल व्यवसायी भी काफी खुश हैं. उनको यह उम्मीद है कि जब तक यात्रा चलेगी तो हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार हो जाएगा. व्यवसायी को लॉकडाउन के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा था.
Trending Photos
पुष्कर चौधरी/चमोली: करीब साढ़े चार महीने बाद चार धाम यात्रा शुरू हुई है. काफी लंबे समय से श्रद्धालु चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) खुलने का इंतजार कर रहे थे. 18 सितंबर से चार धामों में यात्रा शुरू हो गई है. ऐसे में यात्रा पड़ावों पर व्यवसाय कर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है. घाटी के 80 प्रतिशत लोगों की रोजी-रोटी चार धाम यात्रा पर ही टिकी हुई है.
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौनक लौटी
चमोली (Chamoli) चार धाम यात्रा की शुरुआत के बाद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौनक लौट आई है. करीब साढ़े चार महीने से होटल व्यापारी और यात्रा मार्ग से जुड़े लोग परेशानी में थे. चार धाम यात्रा को हरी झंडी देने के बाद होटल व्यवसायी काफी खुश हैं.
सार्वजनिक शौचालय को बनाया गांव का शॉपिंग सेंटर, खोली परचून की दुकान
यात्रा रूट पर सजने लगी दुकानें और होटल
यात्रा रूट पर अब दुकानें और होटल सजने लगे हैं. चार धाम रूट पर काफी यात्री भी दिखाई देने लगे हैं. यात्रा खुलने से होटल व्यवसायी भी काफी खुश हैं. अब उनको यह उम्मीद है कि जब तक यात्रा चलेगी तो हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार हो जाएगा. व्यवसायी को लॉकडाउन के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा था.
बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में पहुंच चुके एक हजार से ज्यादा यात्री
बद्रीनाथ (Badrinath) में अभी तक एक हजार के आसपास यात्री पहुंच चुके हैं तो वहीं हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) में भी 200 से ज्यादा यात्री अब तक पहुंच चुके हैं. चार धाम रूट पर यात्रियों के आने से रौनक दिखाई देने लगी है. दुकानें चलाने वाले और आने वाले पर्यटक चार धाम यात्रा खुल जाने से काफी खुश हैं.
रामपुर: दो लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बंदर, पेड़ से बरसाए 500-500 के नोट
मोबाइल लेने के लिए बंदर ने दिखाई समझदारी, देखें कैसे इस शख्स से बार-बार कर रहा मनुहार!
WATCH LIVE TV