अब महिलाएं नहीं, दुराचारी रहेंगे खौफ में, यह 'स्मार्ट' हथियार करेगा अपराधियों से सुरक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand765541

अब महिलाएं नहीं, दुराचारी रहेंगे खौफ में, यह 'स्मार्ट' हथियार करेगा अपराधियों से सुरक्षा

चाकू में एक छोटा बटन स्विच लगा है जो रेडयो फ्रिक्वेंसी के जरिये मोबाइल फोन के संपर्क में रहता है. डर के समय इस स्विच को दबाते ही मोबाइल में सेट किये नंबर पर कॉल और लोकेशन के चली जाती है.

वाराणसी के छात्रों ने तैयार किया स्मार्ट चाकू

नवीन पांडेय/वाराणसी: देश में बढ़ती महिलाओं के साथ छेड़खानी, दुष्कर्म जैसी घटनाओं को रोकने के लिए वाराणसी की कंप्यूटर साइंस की स्टूडेंट्स ने स्मार्ट चाकू बनाया है, जो मुसीबत में पड़ी महिलाओं की मदद करेगा. यह चाकू कोई आम चाकू नहीं है. इस चाकू में एक सिम कार्ड लगाया गया है जो कि मुसीबत के वक्त महिलाओं को अपराधियों से बचाने में कारगर साबित होगा. 

हाथरस में 4 साल की मासूम हुई हैवानियत की शिकार, चचेरा भाई गिरफ्तार

ऐसे बचाएगा यह स्मार्ट चाकू 
स्मार्ट चाकू में 3 नंबरों पर एक साथ लोकेशन कॉल जा सकता है. ये डिवाइस रेडियो फ्रिक्वेंसी और ब्लूटूथ पर काम करता है. चाकू में एक छोटा बटन स्विच लगा है जो रेडयो फ्रिक्वेंसी के जरिये मोबाइल फोन के संपर्क में रहता है. डर के समय इस स्विच को दबाते ही मोबाइल में सेट किये नंबर पर कॉल और लोकेशन के चली जाती है. जिससे समय रहते महिला की मदद को पुलिस और परिवार के लोग पहुंच जाएं. वहीं, जब तक महिला के पास कोई नहीं पहुंच जाता, तब तक महिला इस स्मार्ट चाकू से अपनी आत्म रक्षा कर सकेगी. स्टील से बने इस चाकू का वजन तकरीबन 70 ग्राम है. 1500 रुपये की लागत से बने इस चाकू को पूरा तैयार होने में 1 महीने का समय लगा है.

प्रयागराज: भाजपा विधायक के घर के पास हुआ डबल मर्डर, मासूम के साथ मां की हत्या

आपराधिक मामले बढ़ते देख उठाया यह कदम
गौरतलब है कि कुछ दिनों से देश मे महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए इन छात्रों ने स्मार्ट चाकू का बनाया है जो समय रहते महिलाओं को सुरक्षित रखने में कारगर साबित होगा. छात्राओं का कहना है कि लगातार देश में और इस लॉकडाउन में महिलाओं के साथ छेड़खानी और बलात्कार जैसी खबरें सुनने के बाद उन्होंने इस तरह का डिवाइस तैयार किया है.

WATCH LIVE TV

Trending news