BHU IIT के शोधकर्ताओं ने कर दिखाया कमाल, देश में पहली बार बनाई हाइड्रोजन से बिजली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand869094

BHU IIT के शोधकर्ताओं ने कर दिखाया कमाल, देश में पहली बार बनाई हाइड्रोजन से बिजली

ये कमाल केमिकल इंजीनियरिंग और टेक्नॉलोजी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार और उनकी टीम ने कर दिखाया है.

टीम द्वारा विकसित किया गया प्रोटोटाइप ( वर्किंग मॉडल )

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) के शोधकर्ताओं को हाइड्रोजन से बिजली बनाने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है. रिसर्चर ने मेथनॉल से अल्ट्रा-शुद्ध हाइड्रोजन उत्पादन के लिए मेंबरेन रिफॉर्मर टेक्नॉलोजी पर आधारित एक वर्किंग मॉडल विकसित किया है. जिससे बिजली की बचत तो होगी ही, इसके साथ ही मोबाइल टावर में यूज होने वाली डीजल की खतप में भी कमी आएगी. 

बन गई बात! 3 फीट के अजीम मंसूरी के लिए ढाई फुट की रेहाना का आया रिश्ता

बढ़ती हुई बिजली की खपत को कम करने और डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी से लोगों को राहत दिलाने के लिए आईआईटी विभाग में हाइड्रोजन से बिजली बनाई जा रही है. ये कमाल केमिकल इंजीनियरिंग और  टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार और उनकी टीम ने कर दिखाया है.

Video: तोते ने खुद से उठाई साइकिल और भरने लगा फर्राटेदार दौड़, देखकर रह जाएंगे हैरान!

भारत में पहली बार विकसित हुआ प्रोटोटाइप
भारत में पहली बार विकसित प्रोटोटाइप बनाया है. पूरी दुनिया में फिलहाल इस तरह की कोई भी उपलब्धि मौजूद नहीं है. शोधकर्ताओं ने 13 लीटर हाइड्रोजन से एक किलोवाट बिजली बनाने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही आगे के दिनों में डीजल से चलने वाले जितने भी मोबाइल टावर लगाए गए हैं, उनके लिए भी बिजली बनाने का काम किया जा रहा है. जिससे आने वाले दिनों में डीजल के बढ़ते दामों से लोगों को राहत मिल सकेगी. 

रोज सुबह पिएं बस एक गिलास हल्दी वाला पानी, होंगे गजब के फायदे!

पीएम मोदी के सपने को करता है सार्थक 
आईआईटी बीएचयू के इस इनोवेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'नेशनल हाड्रोजन मिशन' का सपना सार्थक साबित हो रहा है. साथ ही बिजली की बढ़ती हुई डिमांड को भी कम करने में सहायक साबित हो रहा है. वहीं, IIT के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि मेंबरेन रिफार्मर तकनीक पर बेस्ड प्रोटोटाइप यूनिट पीएम नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ और ’आत्मनिर्भर भारत’ की पहल को भी बढ़ावा देती है. 

इस कीड़े को देखकर डर गया दुनिया का सबसे छोटा बंदर, देखें Viral Video

WATCH LIVE TV

Trending news