सीएम के फैसले के बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जायज़ा लेने लगे हैं.
Trending Photos
पवन सेंगर/वाराणसी: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को गोद लिया है. इस सीएचसी को फर्स्ट रेफरल यूनिट (FRU) अस्पताल का दर्ज़ा मिलेगा. अस्पतालों की तरह स्वास्थ्य केंद्र में भी बेहतर सुविधा दी जाएगी.
वहीं, सीएम के फैसले के बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जायज़ा लेने लगे हैं. इसके साथ ही सीएचसी को अब एफयूआर (फर्स्ट रेफरल यूनिट) का दर्ज़ा देने की कवायद भी शुरू हो गई है. वहीं, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कदम के लिए आभार जाताया है. बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से अस्पतालों को गोद लेने की अपील भी की थी.
अयोध्या: सीएम योगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा को लिया गोद, मिलेंगी ये सुविधाएं
सीएचसी हाथी बाजार को लिया है गोद
स्वास्थ विभाग की रीढ़ माने जाने वाले गांव के स्वास्थ केंद्रों को दुरुस्त करने के लिए खुद योगी आदित्यनाथ ने कदम आगे बढ़ाया है. मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के सीएचसी हाथी बाजार को योगी आदित्यनाथ ने गोद लिया है. सरकार ने इस सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया है. बेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए भी बिल्डिंग बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. अगले डेढ़ महीने में आदर्श सीएचसी के रूप में ये अस्पताल सेवाएं देने लगेगा. मुख्यमंत्री ने 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी सीएचसी हाथी बाज़ार के लिए उपलब्ध कराए हैं.
UP में मदरसा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा निरस्त, प्रमोट होंगे स्टूडेंट्स
शुरू हुआ बेड़ों को बढ़ाने का काम
वाराणसी के ज़िलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सीएचसी हाथी बाजार काफी महत्वपूर्ण अस्पताल है. इस क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जरूरतों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उदाहरण प्रस्तुत कर जिले मे पहले सीएचसी हाथी बाजार को गोद लिया. उन्होंने बताया कि आमतौर पर सीएचसी 30 बेड के होते हैं, लेकिन यहां पर मात्र 15 से 20 बेड हैं. बेड़ो की संख्या बढ़ाने का काम शुरू हो चुका है.
बढ़ाए जाएंगे स्टाफ
ज़िलाधिकारी ने बताया की डॉक्टर समेत सभी पैरामेडिकल स्टॉफ को बढ़ाया जा रहा है. इसके लिए नए विज्ञापन निकाले जाएंगे. इस सीएचसी के स्टाफ जो कहीं और ड्यूटी पर लगाए गए हैं, उनको भी मुक्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यदि तीसरी वेव आएगी तो बच्चों का भी यहां इलाज हो सकेगा. इस सीएचसी में लेवल -2 के भी दो बेड़ों की सुविधा रहेगी. कोविड के बाद भी ये सुविधा आम जनमानस के लिए उपलब्ध रहेगी.
STF की बड़ी सफलता: वेस्ट यूपी का कुख्यात गैंगस्टर धर्मेंद्र किरठल गिरफ्तार, दर्ज हैं 50 मुकदमे
ग्रामीणों ने जाताया आभार
मुख्यमंत्री द्वारा सीएससी हाथी बाजार को गोद लेने से यहाँ के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. आस-पास के कई गांव के ग्रामीणों का कहना है कि हम बेहद खुश हैं कि मुख्यमंत्री ने हमारे पास के सीएचसी को गोद लिया है. अब हमें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. सारी सुविधाएं हमें अपने गांव के सरकारी अस्पताल में ही मिल जाएंगी. उन्होंने हमारे सीएचसी को गोद लिया इसके लिए हम सभी गांव वाले उन्हें धन्यवाद देते हैं.
Viral Video: दादा-दादी ने 'लुंगी डांस' पर लगाए ऐसे ठुमके, इंटरनेट पर मच गया तहलका!
इन जिलों में भी सीएचसी को लिया है गोद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के CHC हाथी बाजार के अलावा इन जिलों में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया है. सीएम योगी ने गोरखपुर से CHC जंगल कौड़िया और CHC चरगांवा को गोद लिया है. वहीं, रामनगरी अयोध्या से CHC मसौधा को गोद लिया है.
WATCH LIVE TV