आज 22 जून है. हर दिन की तरह आज के दिन का इतिहास भी कई अच्छी और बुरी घटनाओं को अपने आप में समेटे हुई है. इस वीडियो में आपको बताते हैं आज के दिन इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में.. 1555: मुगल सम्राट हुमायू ने अपने पुत्र अकबर को अपना वारिस घोषित किया. 1897: चापेकर भाइयों, दामोदर और बालकृष्ण ने पुणे में एक ब्रिटिश अधिकारी को गोली मार दी. 1906: स्वीडन ने राष्ट्रीय ध्वज अपनाया. 1911: किंग जॉर्ज पंचम इंग्लैंड के राजा बने. 1939: नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने 'फॉरवर्ड ब्लॉक' की स्थापना की. 1941: द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी ने सोवियत रूस पर आक्रमण किया. 1944: अमेरिका ने सेवानिवृत सैनिकों की मदद के लिए कानून बनाया. 1981: अमेरिकी संगीतज्ञ जॉन लेनन के हत्यारे ने अपना अपराध कबूल किया. 1986: इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के फुटबाल खिलाड़ी दिएगो माराडोना ने यादगार 'हैंड ऑफ गॉड' गोल किया. 2009: 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण भारत में दिखाई दिया.