6 January History In Hindi: देश-दुनिया में यूं तो हर वक्त, हर पल कुछ न कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ घटनाएं इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं. और कभी- कभी इन्हीं घटनाओं के आधार पर भविष्य के फैसले भी लिए जाते हैं. इसके अलावा आने वाली पीढ़ी को इन घटनाओं के बारे में जानना भी जरूरी होता है. इसके अलावा ये घटनाएं प्रतियोगी परीक्षा और सामान्य ज्ञान के लिए लहजे से भी महत्वपूर्ण होती हैं. तो आइए इस वीडियो में जानते हैं इतिहास में आज के दिन यानी 6 जनवरी को इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं. 1838- सैमुएल मोरसे ने दुनिया के सामने टेलीग्राफ पेश किया जो दूरसंचार का आधार साबित हुआ. 1885- आधुनिक भारत के हिंदी कवि और लेखकों में से एक भारतेंदु हरिश्चंद्र का निधन हुआ था. 1918- बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार भरत व्यास का जन्म हुआ. 1928- भारतीय नाटककार और रंगमंचकर्मी विजय तेंदुलकर का जन्म हुआ. 1955- मिस्टर बीन के किरदार से दुनिया को हंसाने वाले सर रोवन सेबेस्टियन जन्म हुआ. 1959- देश के प्रसिद्ध खिलाडि़यों में से एक कपिल देव का जन्म हुआ था. 1989 - इंदिरा गांधी की हत्या के दोषियों सतवंत सिंह और केहर सिंह को फांसी दी गई थी.