Venus Transit November 2022 Forming Asht Lakshmi Raj Yoga: धन, वैभव, विलासता, ऐश्वर्य और रोमांस के प्रदाता शुक्र ग्रह पंचांग के अनुसार 13 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से अष्टलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिन पर शुक्र के इस राशि परिवर्तन का सबसे अधिक शुभ प्रभाव रहेगा. इन तीन राशि के जातकों की किस्मत खुल जाएगी और धन और संपदा की प्राप्ति होगी.