Bulandshahar Lumpy Virus News: पशुओं में लंपी वायरस से होने वाली बीमारी को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. लोग अपने जानवरों को इस बीमारी से बचाने के लिए तरह-तरह के प्रयत्न कर रहे हैं. इसी बीच बुलंदशहर के पहासू में एक अनोखा टोटका किया गया. यहां खप्पर यात्रा निकाली गई ताकि गांव में इस वायरस से पशुओं में होने वाली बीमारी को रोका जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा करने से उनके पशु बीमार नहीं होते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस खप्पर यात्रा के बाद गांव में खीर प्रसाद के रूप में बांटी जाती है.