Navratri Video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन यानी नवमी को कन्या पूजन किया. गोरखनाथ मंदिर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सीएम योगी ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पांव धोए. फिर उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत, आदि का तिलक लगाया, कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया. सीएम ने नौ कन्याओं का पूजन करने के बाद वहां मौजूद करीब तीन सौ कुंवारी कन्याओं व बटुकों की श्रद्धाभाव से घंटी बजाकर आरती भी उतारी. सभी को मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने तिलक लगाया. पूजन के बाद कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन सीएम योगी ने अपने हाथों से परोसा.