Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है. यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद मंदिर से लेकर 2 किमी तक पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ से भारी जाम लग गया था. इसके साथ ही अब श्रद्धालुओं को लंबे ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं अब दो दिनों के लिए चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है. इस बीच पुलिस महानिदेशक ने सभी राज्यों से 31 मई तक दर्शन के लिए VIP को नहीं भेजने की अपील की है. वीडियो देखिए