Hardoi Video: हरदोई में सिपाहियों पर रिश्वतखोरी और पिटाई का आरोप लगा है. आरोप है कि 25 मार्च को नरोइया गांव में रंजीत नाम के शख्स ने मनोज कुमार को गाली गलौज कर सड़क पर गिरा दिया था. जिसके बाद उसने 112 नंबर पर कॉल किया तो 1 घंटे के बाद सिपाही पहुंचे और पीड़ित से 10 हजार रुपये मांगे. जब वो 10 हजार रुपये नहीं दे पाया तो उसको धमकी दी. उसे पकड़कर डंडे से पीटा और 3 हजार रुपये भी लिये. पीड़ित की बुजुर्ग मां को भी अभद्रता पूर्वक धमकाया. साथ ही गाड़ी में बैठा लिया. मारपीट में पीड़ित घायल हो गया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू हो गई है.