Mythological story of Dhanteras: भारतीय संस्कृति में स्वास्थ्य को धन से ऊपर माना गया है. इस पर एक कहावत भी प्रचलित है कि 'पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर में हो माया'. इसलिए धन और समृद्धि के पर्व दीपावली से 2 दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है क्योंकि धनतेरस के दिन ही देवताओं के वैद्य भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था. धन्वंतरि के उत्पन्न होने के दो दिनों बाद देवी लक्ष्मी प्रकट हुईं, इसलिए दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.