Lord Vishnu 3 Incarnation to Kill Ravana: हर वर्ष बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में विजयदशमी यानी दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. इसी दिन यानी अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध किया था. लेकिन रावण पूर्व जन्म में कौन था, इसके बारे में शायद बहुत ही कम लोग जानते होंगे और धार्मिक ग्रंथों में तो यह तक बताया गया है कि उसे मारने के लिए भगवान विष्णु को तीन बार अवतार लेना पड़ा था. आज विजयदशमी के अवसर पर इस वीडियो में हम आपको रावण के तीन पूर्व जन्मों की कहानी बताते हैं. दरअसल यह कहानी शुरू होती है सनकादि मुनि के श्राप से...