Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज, कानपुर से लेकर हरिद्वार तक शिव मंदिरों और शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्त शिवालयों में पहुंचे हैं. हर कोई भगवान भोलेनाथ की प्रिय वस्तुएं उन्हें अर्पित कर रहा है. शिवालयों में हर-हर महादेव के नारे गूंज रहें हैं. महाशिवरात्रि का दिन अपने आप में विशेष महत्व रखता है, यही वजह है कि दूर दराज से श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दरबार में पहुंच कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना कर रहें हैं.